lalluram Desk. पहलगाम में शर्मनाक आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को जल, थल और नभ ही नहीं बल्कि साइबर स्पेस में भी भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. ऐसे समय में जब सोशल मीडिया पर हजारों की संख्या में फेक न्यूज परोसे जा रहे हैं, तब देश की जनता किसी बहकावे में न आए, इसके लिए सरकारी अमले के साथ-साथ एक्टिव सोशल यूजर भी लगे हुए हैं.
सोशल मीडिया में लगातार पोस्ट किए जा रहे खबरों की सत्यता को परखने के लिए पहले से ही प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की टीम लगी हुई है, लेकिन इसमें देशभक्त भारतीय भी जुट गए हैं. पीआईबी ने दो से तीन दिनों के लिए एटीएम बंद रहने वाली खबरों को खारिज करते हुए बताया कि यह खबर झूठी है. एटीएम हमेशा की तरह 24 घंटे, सातों दिन कार्यरत हैं.

केवल पीआईबी ही नहीं लोग भी सोशल मीडिया पर आम लोगों को सेना फेक न्यूज को बताने में दिन-रात जुटी हुई है. पाकिस्तान के यूजर भारतीय ठिकानों पर हमला कर पाने में अपनी सेना की असफलता को देखते हुए खुद ही हमला करवाने लगे हुए हैं. ऐसा ही पोस्ट जम्मू एयर बेस पर हमले को लेकर किया जा रहा है, जिसे एक नहीं बल्कि भारतीय यूजर ने फेक बताते हुए पाकिस्तानियों की झूठ को बेनकाम किया है.

इसी तरह से युद्ध की स्थिति के मद्देनजर फर्जी एडवाइजरी को लेकर भी यूजर ने सतर्क किया है. इसमें घर पर 50 हजार रुपए नगद रखने के साथ गाड़ी में पूरी तरह से फ्यूल भरे होने, दो महीनों के लिए दवाई रखने, साफ पानी को स्टोर करने, बैकअप पावर को पूरी तरह से चार्ज रखने, महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित और संभाल कर रखने, इमरजेंसी कॉन्टेक्ट की सूची तैयार रखने, फर्स्ट एड किट तैयार रखने, टॉर्च, मोमबत्ती और माचिस पहुंच की जगह में सुरक्षित रखने की एडवायजरी जारी होने की बात को यूजर देबाश्री चौधरी खारिज करती नजर आ रही है.

पाकिस्तान भी जूझ रहा फेक न्यूज से
केवल भारत ही नहीं पाकिस्तान के भी संस्थान भी झूठी खबरों की सत्यता बताने में जुटे हुए हैं. कल रात भर भारत के जंगी जहाजों के पाकिस्तान के कराची बंदरगार पर हमला किए जाने की खबर वायरल होती रही. इस पर कराची पोर्ट ट्रस्ट ने बाकायदा सोशल मीडिया में पोस्ट कर बताया कि कराची बंदरगार बंद नहीं है, सामान्य तौर पर आम दिनों की तरह गतिविधियां चल रही है.

केवल भारत ही नहीं पाकिस्तान भी फेक न्यूज से जंग लड़ रहा है. एक पोस्ट सोशल मीडिया पर आज सुबह बहुत तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने हाथों-हाथ लिया. खबर थी पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से आर्थिक सहायता मांगने की थी, जो पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक इकानॉमिक अफेयर डिवीजन की वेबसाइट पर जारी किया गया था. लेकिन चंद घंटों पर डिवीजन ने ही स्पष्टीकरण दिया कि फेक न्यूज है. अकाउंट को हैक कर किसी ने इसे पोस्ट किया है.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें