Operation Sindoor India Air Strikes in Pakistan Live: भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट करते हुए बुधवार देर रात एयर स्ट्राइक की। इसमें 100 से आतंकी मसूद अजहर के परिवार समेत कुल 100 से ज्यादा आतंकवादियों के मरने की खबर है। वहीं भारत की सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है। पाक सेना ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से छूट मांगी है। पाकिस्तान भारत के खिलाफ कार्रवाई करना चाहता है। इस पर शहबाज ने कहा कि वे सेना को इसका पूरा अधिकार है। पाक प्रधानमंत्री ने नेशनल सिक्योरिटी की बैठक की है।
इधर पाकिस्तान पर स्ट्राइक के बाद एनएसए अजीत डोभाल (Ajit Doval ) ने कई देशों से बात की है। अजीत डोभाल ने इन देशों को साफ कह दिया है कि हमनें आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की है। भारत में अगर हमला किया गया तो पाकिस्तान को करारा जवाब मिलेगा।
UNSC के सभी सदस्य देशों के साथ डोभाल ने बात की है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत की और उन्हें इस कार्रवाई की जानकारी दी। इनके अलावा भारत ने ब्रिटेन, सऊदी अरब, यूनाइटेड अरब अमीरात, जापान और रूस को भी इस एयर स्ट्राइक को लेकर बात की है।
भारतीय दूतावास की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘भारत की कार्रवाई सटीक रही है. ये कदम नपे-तुले, जिम्मेदार और गैर-उकसावे वाले स्वरूप में उठाए गए हैं। किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य लक्ष्य को निशाना नहीं बनाया गया। केवल पहचाने गए आतंकी शिविरों पर हमला किया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक