बीकानेर। भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान पर किए गए “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद अब इस सैन्य कार्रवाई के जमीनी सबूत भी सामने आने लगे हैं. राजस्थान के बीकानेर जिले में एक किसान के खेत से करीब 15 फीट लंबा मिसाइल का कवर मिलने से हड़कंप मच गया है. यह वही इलाका है, जहां से रात को लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट और धमाकों की आवाजें सुनी गई थीं.

पहलगाम हमले का लिया गया बदला
भारतीय वायुसेना ने यह एयर स्ट्राइक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की है. मंगलवार रात करीब 1 बजे के बाद राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में वायुसेना के राफेल और अन्य लड़ाकू विमानों की तेज आवाजें सुनी गईं. बताया जा रहा है कि हमले के लिए बीकानेर जिले के खाजूवाला एयरबेस से विमानों ने उड़ान भरी थी.
मिसाइल कवर मिलने से गांव में हलचल
बीकानेर जिले के बंधनाऊ गांव के एक किसान रामप्रसाद जोशी के खेत में सुबह यह मिसाइल कवर देखा गया. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, रात में आसमान में तेज चमक और धमाकों की आवाजें सुनाई दी थीं. मोमासर, उदरासर, सुरनजसर जैसे आसपास के गांवों में भी लोग रातभर इन धमाकों से जागे रहे.
मिसाइल कवर मिलने के बाद प्रशासन सतर्क
बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया. ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद सेना और सुरक्षा एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंचकर कवर को कब्जे में ले लिया है.
पाकिस्तान में तबाही के वीडियो वायरल
इस बीच, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कई इलाकों से आए वीडियो में भारी तबाही के दृश्य देखे जा सकते हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर भारत सरकार की ओर से अभी तक स्ट्राइक के नुकसान की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इस हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकाने ध्वस्त किए गए हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पहली बार इतने करीब से सैन्य हलचल महसूस की. लोग इसे “शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि” और भारत की ओर से “मुंहतोड़ जवाब” मान रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें