Khawaja Asif On PM Modi: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन पर हमला बोला है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री सिर्फ अपनी इज्जत बचाने की कोशिश कर रहे हैं। जियो न्यूज से उन्होंने कहा कि मोदी का भाषण सुनने के बाद मुझे नहीं लगता कि उनकी बातों में कोई सार बचा है।
वहीं पाकिस्तानी सांसद सीनेटर इरफान सिद्दीकी ने कहा कि मोदी ने इस बात को मान लिया है कि संघर्ष की शुरुआत पाकिस्तान ने नहीं की थी। उनके भाषण में कुछ भी भरोसेमंद नहीं था। सिद्दीकी ने कहा- अब मोदी के सामने एक नई जंग है। वो 1.5 अरब लोगों को कुछ भी नहीं बेच सकते। इस संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के दोस्त हमारे साथ खड़े थे, लेकिन कोई भी भारत के साथ खड़ा नहीं था। वह खोखली बयानबाजी के अलावा कामयाबी का कोई सबूत पेश नहीं कर सकते।
PAK आर्मी चीफ बोले- भारत हमें डरा नहीं सकता
पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने सोमवार को कहा कि भारतीय सेना को जवाब देने का देश से किया गया वादा उन्होंने पूरा किया है। मिनट मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक मुनीर ने कहा- कुरान में कहा गया है कि छोटी सेना अक्सर बड़ी सेना पर भारी पड़ती है। इतिहास में कई ऐसे उदाहरण हैं। हमारी सेना और पाकिस्तान के लोग किसी भी आक्रमण के खिलाफ स्टील की दीवार की तरह एकजुट होकर खड़े हैं। मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान अपनी क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा, “भारत हमें डरा नहीं सकता, चाहे उसके पास कितने भी हथियार हों या वह कितनी भी बड़ी सेना होने का दावा करे।”
पीएम मोदी ने देश का नाम संबोधन में क्या कहा
दरअसल ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता और भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की सहमति के 51 घंटे बाद पीएम मोदी ने 12 मई (सोमवार) को रात 8 बजे देश के नाम संबोधन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया। उन्होंने विश्व समुदाय से भी दो टूक कहा कि पाकिस्तान से बात होगी पीओके और आतंकवाद पर ही होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधन में पाकिस्तान के लिए लक्ष्मण रेखा भी खींचते हुए कहा कि हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है। पाकिस्तान के हर कदम को हम आने वाले दिनों में इस कसौटी पर मापेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में न्यू नॉर्मल तय कर दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर को लेकर दुनिया को भी दो टूक संदेश दे दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा। हमारी घोषित नीति रही है कि पाकिस्तान से बात होगी, तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर ही होगी, आतंकवाद पर ही होगी।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का वह घिनौना सच ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया ने देखा है, जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने पाकिस्तानी सेना बड़े-बड़े अफसर उमड़ पड़े. स्टेट स्पॉन्सर्ड टेररिज्म का ये बहुत बड़ा सबूत है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक