नई दिल्ली। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत के सटिक, सख्त और सतर्क सैन्य कार्रवाई के बाद भी पाकिस्तान चेतने को तैयार नजर नहीं आ रहा है. सबक लेने की बजाए कार्रवाई को तेज करते हुए पाकिस्तान सेना ने भारत में 26 स्थानों पर हमला करने का प्रयास किया. यही नहीं पाकिस्तान की सेना अपने जवानों को अग्रिम मोर्चों पर भेजना शुरू कर दिया है.

इस बात की जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिस्री, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. यह ब्रीफिंग भारत द्वारा जवाबी हमले शुरू करने के कुछ घंटों बाद आई है, जब पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब में लक्ष्यों पर ड्रोन और मिसाइलों की बौछार की.

पाकिस्तानी सेना ने अपने तीन एयरबेस पर भारत की ओर से मिसाइल अटैक किए जाने का दावा किया है. पाकिस्तानी सेना के इस दावे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सेना में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान सेना ने पूरी पश्चिम सीमा पर लगातार आक्रामक गतिविधियां जारी रखीं. इसमें ड्रोन्स और अन्य लड़ाकू विमानों का उपयोग करके भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया. नियंत्रण रेखा पर भी भारी कैलिबर और ड्रोन हथियारों से गोलाबारी की. अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर श्रीनगर से नलिया तक 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए. भारतीय सशस्त्र बलों ने अधिकांश खतरों को निष्क्रिय किया. इसके बावजूद उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर, भुज, बठिंडा के वायु सेना स्टेशनों को हानि पहुंचाई.

6 पाकिस्तानी एयरबेस ध्वस्त

पाकिस्तान ने सुबह 1.40 बजे हाई स्पीड मिसाइल का इस्तेमाल करके पंजाब के एयरबेस स्टेशनों को दागने की कोशिश की. पाकिस्तान ने एक निंदनीय कृत्य करते हुए श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर में वायु सेना के अड्डों पर चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर को निशाना बनाया. इससे पाकिस्तान द्वारा सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला करने की गैर जिम्मेदाराना हरकत फिर से उजागर हुई. पाकिस्तान द्वारा सैन्य ठिकानों को जानबूझकर निशाना बनाने के बाद भारतीय सेना ने भी चुनकर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. इसमें पाक के रफीकी, चकलाला, रहीमयार खान, मुरीद, सुक्कूर और चुनिया स्थित पाक सैन्य ठिकानों पर प्रहार किए गए. इस दौरान भारत ने कम से कम कौलैटरल डैमेज की क्षति सुनिश्चित की.

अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्ग का किया दुरुपयोग

पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया. ताकि वह अपनी गतिविधियां छिपा सकें. पाकिस्तान ने कई झूठी खबरें भी फैलाई. कई सैन्य ठिकानों को नष्ट करने के झूठे दावे फैलाए. भारत इसे पूर्ण रूप से खारिज करता है. कश्मीर के कई इलाकों में भीषण गोलाबारी की, लेकिन भारतीय सेना ने पाक सेना को काफी क्षति पहुंचाई. सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से सैनिकों की संख्या बढ़ती जा रही है. अभी तक भारत ने उपयुक्त जवाब दिया है. भारत तनाव में वृद्धि नहीं चाहता, पाकिस्तान भी ऐसा ही व्यवहार करे.

एस 400 और ब्रह्मोस फैसिलिटी को तबाह करने का दावा खारिज

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने आदमपुर, सूरतपुर एस 400, नगरोटा के गोलाबारूद सेंटर, ब्रह्मोस फैसिलिटी को तबाह करने का दावा किया. हम इसे खारिज करते हैं. कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ राजौरी और अखनूर में तोप, मोर्टार से भीषण गोलाबारी जारी है.

भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि इससे पहले भारत ने भी पाकिस्तान पर 06-07 मई की रात एयरस्ट्राइक की थी. भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर स्ट्राइक की. इसमें कई आतंकवादी भी मारे गए. भारत ने इस स्ट्राइक को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद का एक्शन बताया. इसके साथ ही भारत ने कहा कि इस हमले में पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया और न ही किसी आम नागरिक को इससे क्षति पहुंची है. इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m