कमल वर्मा, ग्वालियर। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान को धूल चटा दी। जिसमें ग्वालियर का एक जवान भी शामिल था। लेकिन अपने शौर्य से दुश्मनों को हराने वाला जांबाज घर में अपनी पत्नी से ही हार गया। फौजी ने पत्नी से जान का खतरा जताया है। साथ ही उसने कहा कि उसे राजा रघुवंशी नहीं बनना है।

वेस्टर्न कमांड में तैनात है फौजी देवेंद्र राजावत

दरअसल, ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के धर्मवीर नगर निवासी देवेंद्र राजावत वेस्टर्न कमांड में तैनात है। फौजी ने पत्नी और जीजा से अपनी और मां की जान खतरा बताया है। देवेंद्र ने कहा कि इंदौर का राजा रघुवंशी सिविलियन था, इसलिए पत्नी की बातों में आ गया। लेकिन वो एक फौजी है और इसलिए पत्नी के खिलाफ पुख्ता सबूत इकट्ठा कर रखे हैं। क्योंकि उसकी पत्नी उसके घर वाले और जीजा कभी भी उसे और मां की हत्या कर प्रॉपर्टी हथिया सकते है। जिसकी शिकायत पर पुलिस जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

वंदना ने सुहागरात में पति को छूने से रोका

देवेंद्र राजावत की शादी को सिर्फ 6 महीने का समय हुआ है। इस बीच उसकी पत्नी वंदना चौहान ने साफ तौर पर बता दिया था कि घर वालों ने उसकी बिना मर्जी शादी कर दी है। वंदना ने पहली सुहाग रात को ही पति को अपना शरीर हाथ नहीं लगाने दिया था और उसके सामने चार शर्तें रख दी थी। वंदना ने कहा कि वह 4 साल तक वह कोई बच्चा नहीं करेगी। साथ ही उसे मां के नाम की गई प्रॉपर्टी उसके नाम करनी होगी। इसके अलावा दो और ऐसी शर्तें पति के सामने रख दी जिसे कोई भी सुनकर हैरान हो सकता है। 

मई में ऑपरेशन सिंदूर में लग गई देवेन्द्र की ड्यूटी

देवेंद्र किसी तरह उसे मई 2025 में मनाकर घर ले आया था। लेकिन एक दिन बाद फिर वह अपने जीजा के साथ वापिस चली गई। पीड़ित फौजी का कहना है कि वंदना को इसलिए उसे छोड़कर जाना पड़ा क्योंकि उसकी ऑपरेशन सिंदूर में ड्यूटी लगी थी। उधर उसका जीजा कमल किशोर तोमर और घर के अन्य लोग उसे लगातार धमकाते रहते हैं। एक दिन कमल किशोर और वंदना के घर वालों ने देवेंद्र और उसकी मां को जमकर पीटा। 

फ़ौजी की गैर मौजूदगी में मां को जान का ख़तरा

वंदना का भाई आगरा के सदर थाने में दरोगा है। जबकि वंदना मुरैना के ब्लड बैंक में तैनात है। पति को डर है कि उसकी गैर मौजूदगी में मां को खतरा हो सकता है। उसका जीजा कमल किशोर तोमर लगातार उसे और मां को धमका रहा है और 50 लाख रुपए वंदना के नाम करने की मांग कर रहा है। आरोप यह भी है कि कमल किशोर तोमर रेत और शराब के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है। 

CSP ने दोनों पक्षों को बुलाकर दी समझाइश

देवेंद्र ने पिछले महीने भी उसने जनसुनवाई में आवेदन दिया था। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने उसे जल्द से जल्द इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वहीं CSP नागेंद्र सिकरवार ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश देकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H