मुंबई। लॉकडाउन के दौरान जब तमाम गतिविधियां थम गई है, तब सरकार आपको घर बैठे निवेश करने का बेहतर अवसर दे रही है, वह भी आपके पसंदीदा सोने में. आरबीआई सॉवरेन गोल्ड बांड की तीसरी किस्त 8 जून से शुरू होने जा रहा है, 12 जून तक आप 4,677 रुपये प्रति ग्राम की दर से सोने के बांड में निवेश कर सकते हैं.
रिजर्व बैंक ने इस संबंध में शुक्रवार को बयान जारी किया. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश करने वाला व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम और न्यूनतम एक ग्राम सोने का बॉन्ड खरीद सकता है. इस स्कीम के जरिए आप निवेश में टैक्स बचा सकते हैं. गोल्ड बॉड पर 2.5 प्रतिशत प्रति वर्ष की स्थाई दर से साल में दो बार ब्याज मिलेगा.
वहीं ग्राहकी की अधिकतम सीमा 4 किलोग्राम प्रति व्यक्ति, एचयूएफ के लिए 4 किलोग्राम और ट्रस्टों के लिए 20 किलोग्राम और प्रति वित्तीय वर्ष समान होगी. वहीं ऑनलाइन खरीदने पर इस पर 50 रुपये प्रति ग्राम या 500 रुपए प्रति 10 ग्राम की छूट मिलेगी.
एसजीबी को बैंकों स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों को छोड़कर स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों के माध्यम से बेचा जाएगा. इस बॉन्ड्स की परिवक्तता अवधि 8 साल की है, लेकिन 5वें साल के बाद प्रीमैच्योर विड्रॉल किया जा सकता है.