Oppo A60: ओप्पो ने अपने स्मार्टफोन यूजर्स का इंतज़ार ख़त्म करते हुए आख़िरकार अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. बता दें कि कंपनी ने वियतनाम में अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन ओप्पो A60 को लॉन्च किया है. यह स्नैपड्रैगन 680 4G चिपसेट, 8GB रैम, 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. यहां इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी है. आइए A60 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं.
Oppo A60 की कीमत
फिलहाल कंपनी ने Oppo A60 को वियतनाम में पेश किया है. बता दें कि फोन (Oppo A60) दो कंफिग्रेशन में उतारा गया है. जिसकी कीमत 5,490,000 VND (लगभग 18,000 रुपये) है. वहीं दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम, और 256 जीबी स्टोरेज में आता है जिसकी कीमत 6,490,000 VND (लगभग 21,000 रुपये) है. फोन को कंपनी ने ब्लू पर्पल, और ब्लू कलर में लॉन्च किया है.
ऐसे हैं Oppo A60 के स्पेसिफिकेशंस
ओप्पो के नए फोन में 6.67 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है और यह HD+ रेजॉल्यूशन (1604×720 पिक्सल) ऑफर करता है. यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के अलावा 950nits की पीक ब्राइटनेस देता है. इसमें दमदार परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है और 8GB LPDDR4x रैम मिलती है. इसमें 128GB और 256GB स्टोरेज वेरियंट्स पेश किए गए हैं.
मरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MP सेकेंडरी लेंस वाला डुअल कैमरा मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है. IP54 रेटिंग के साथ आने वाले डिवाइस में डुअल स्पीकर सेटअप के अलावा 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है.
Oppo A60 में Android 14 पर बेस्ड ColorOS 14 दिया गया है और 5000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है. यह फोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है लेकिन इसमें 5G कनेक्टिविटी नहीं मिलती.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक