ओप्पो जल्द ही अलग-अलग बाजारों में एक नया ए-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट की माने तो कंपनी OPPO A78 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. यह एक बजट स्मार्टफोन होगा, जिसमें दमदार बैटरी, काफी लंबा डिस्प्ले और क्वालकॉम SoC प्रोसेसर होगा. ओप्पो ने A78 के लॉन्च के बारे में किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं की है. आगामी ओप्पो स्मार्टफोन के डिजाइन रेंडर ऑनलाइन सामने आए हैं. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन में कौन-कौन से दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

OPPO A78 4G Details

ओप्पो ए78 4जी को FCC और Bluetooth SIG वेबसाइट पर मॉडल नंबर CPH2565 के साथ लिस्ट किया गया है. FCC सर्टिफिकेशन से खुलासा हुआ है कि डिवाइस कंपनी द्वारा डिवेलप किए गए ColorOS 13.1 पर चलेगी जो ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड हो सकती है. बात करें डाइमेंशन की तो फोन की लंबाई 158.76mm और इसकी चौंड़ाई 71.04 mm होगी.

कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो आने वाले फोन में 4G, 3G, ड्यूल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलेंगे. FCC सर्टिफिकेशन में यह भी जिक्र है कि Oppo A78 4G में 5000mAh की बैटरी मिलेगी. डिवाइस के 5G वेरियंट में भी इसी क्षमता वाली बैटरी दी गई है. ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग से पता चलता है कि Oppo A78 4G में ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलेगा.

PPO A78 4G की स्पेसिफिकेशन

A78 4G में फ्लैट फ्रेम डिजाइन है. फोन में मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन है. फोन में डुअल-कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश है. फोन के बाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर है, जबकि दाएं किनारे पर पावर बटन है. A78 4G में टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, प्राइमरी स्पीकर ग्रिल और निचले किनारे पर एक माइक्रोफोन कटआउट है. रिपोर्ट से पता चला है कि A78 4G ब्लैक और मिंट ग्रीन रंग में लॉन्च होगा। A78 4G में AMOLED डिस्प्ले है.