OPPO ने बुधवार को अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन (foldable smartphone) Find N2 Flip लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि इस कैटेगोरी में इस फोल्डेबल स्मार्टफोन (foldable smartphone) का डिस्पले सबसे बड़ा है. अभी चल रहे लाइव इंवेंट के अनुसार, Oppo Find N2 Flip फोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको AMOLED 6.8 इंच का स्क्रीन मिलेगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुलएचडी रिज़ॉल्यूशन प्रदान करेगा है. इसमें 32MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. मेन कैमरप यह 50MP और 8MP अल्ट्रावाइड मिलेगा. इसमें 4,300 mAh की बैटरी दी गई है.

इस फोन का लॉन्च इवेंट लंदन में आज रात 8 बजे IST पर आयोजित किया गया. Oppo इस इवेंट को यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर भी लाइवस्ट्रीम किया गया.

Oppo Find N2 Flip price

यूके में Oppo Find N2 Flip के एकमात्र 8GB रैम और 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत GBP 849 करीब 84,300 रुपये है. इसे एस्ट्रल ब्लैक और मूनलिट पर्पल शेड्स में पेश किया गया है.

Oppo Find N2 Flip Specifications

Oppo Find N2 Flip में 6.8 इंच का प्राइमरी फोल्डिंग OLED स्क्रीन है जो फुल HD+ रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन में 3.26 इंच का कवर डिस्प्ले है, जो 720p रिजोल्यूशन देता है. Oppo Find N2 Flip में Mediatek Dimensity 9000+ चिपसेट है जो 16GB RAM और 512GB इंटर्नल स्टोरेज के साथ आता है.

स्मार्टफोन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप भी है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32MP का फ्रंट स्नैपर है जिसे पंच-होल डिस्प्ले के अंदर रखा गया है. Find N2 Flip में 4,300 mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन एंड्रॉइड 13 ओएस पर आधारित ColorOS 13 कस्टम स्किन चलाता है.