दिल्ली। मशहूर फोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने एकसाथ दो बेहतरीन मोबाइल फोन बाजार में लांच कर दिये हैं। खास बात ये है कि ये दोनों फोन फाइव जी इनैबल्ड हैं।

अपनी बेहतरीन कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन के लिए महशूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने लंबे समय से चर्चा में रहे Oppo Reno 4 सीरीज को आखिरकार लांच कर ही दिया है। ओप्पो ने अपनी इस सीरीज को अभी फिलहाल चीन में लांच किया है। इस सीरीज के तहत Oppo Reno 4 और Oppo Reno 4 प्रो को मार्किट में उतारा गया है। इन दोनों स्मार्टफोन में 5जी कनेक्टिविटी और स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इन दोनों डिवाइस में एचडी डिस्प्ले के साथ रियर में तीन कैमरे मिलेंगे।

ओप्पो ने रेनो 4 और रेनो 4 प्रो दोनों को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के वैरिएंट में लांच किया है। जिसमें ओप्पो रेनो 4 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन यानी करीब 29,600 रुपये है। वहीं ओप्पो रेनो 4 के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन यानी करीब 35,145 रुपये है। रेनो 4 में कंपनी डायमंड ब्लू, मिरर ब्लैक और टैरो पर्पल कलर ऑप्शन अपने यूजर्स को देगी।