Oppo Reno 11 Series: का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. ओप्पो के फ्लैगशिप स्मार्टफीन सीरीज को इसके बेहतरीन कैमरा सेटअप के लिए जाना जाता है. सीरीज जल्द लॉन्च हो सकती है. सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन Oppo Reno 11 5G और Oppo Reno 11 Pro 5G लॉन्च कर सकती है. इस बार सीरीज से प्रो प्लस मॉडल गायब हो सकता है.

बीते दिनों लीक्स में सामने आया था कि Oppo Reno सीरीज को कंपनी 23 नवंबर को अपनी होम कंट्री में लॉन्च कर सकती है. हालांकि अब एक टिप्सटर ने दावा किया है कि कंपनी यह लॉन्च टालने वाली है और नए डिवाइसेज दिसंबर महीने में लॉन्च होंगे. इस लाइनअप का वनीला मॉडल MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर और प्रो मॉडल Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आ सकता है.

कुछ लीक में बताया गया था कि Reno 11 Pro में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा. इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8+ Gen 1 SoC को LPDDR5X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में एक Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ Sony IMX709 टेलीफोटो कैमरा हो सकता है. इसमें 4,800 mAh की बैटरी 67 W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ दी जा सकती है.

Read more-  UK में हॉकी वेल्स के CEO को जॉगिंग के दौरान आया हार्ट अटैक, फिर Smart Watch ने ऐसे बचाई जान

पिछले महीने Oppo ने A79 5G को लॉन्च किया था. इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6020 SoC दिया गया है. इसे 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज के एकमात्र वेरिएंट में लाया गया है. इसकी 5,000 mAh की बैटरी 33 W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 26 घंटे तक चल सकती है. यह स्मार्टफोन Oppo A78 5G की जगह लेगा. डुअल सिम (नैनो) वाले इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच फुल HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) LCD स्क्रीन 90 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 650 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ है. इसमें MediaTek Dimensity 6020 SoC के साथ 8 GB का LPDDR4X RAM और 128 GB की स्टोरेज है. इसका मुकाबला OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, Vivo T2 5G और Samsung Galaxy M34 5G से होगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus