नई दिल्ली। आपने पानी के बीच में बहुत से रेस्टॉरेंट और कैफेस की थीम तो जरूर देखी होगी, लेकिन इस तरह की अनोखी थीम आपने पहले कभी नहीं देखी होगी. जहां आपदा को एक अवसर के रूप में बदल दिया गया और वह काफी ज्यादा सक्सेस भी रहा. जहां लोग अक्सर आते हैं खाना खाते हैं, टाइम स्पेंड करते हैं और घंटो बैठकर समय बितातें हैं. हम आपको बताते हैं एक ऐसे ही रेस्टॉरेंट के बारे में जहां बाढ़ से भरे पानी के बीच में एक रेस्टोरेंट खोला गया है और लोग इस अनोखे रेस्टोरेंट को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं.

यह नजारा बैंकॉक के पास नोंथबुरी में चाओ फ्राया नदी में पानी के बीच रिवरसाइड के बाढ़ प्रभावित इलाकों में देखने को मिला है. जहां चारो ओर पानी ही पानी है. इस थीम को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. और यह इस तरह की थीम वाला इकलौता रेस्टोरेंट माना जा रहा है. इस रेस्टोरेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं.

इस रेस्टॉरेंट में आपको चारो ओर पानी ही पानी नजर आएगा, इसका इंटिरियर बिल्कुल जंगल की तरह है. जिसे लोग काफी ज्यादा एंजॉय कर रहे हैं. यहां पर खाली टेबल के बजाए “छोप्रया एंटीक कैफे”( Chaopraya Antique Café) लुक में तैयार किया गया है, लोग यहां पहुंचकर बाढ़ की परेशानी को भी नजरअंदाज करने लग रहे हैं. लोग खाने के साथ-साथ सेल्फी लेना या फोटो सेशन कराना नहीं भूल रहे हैं.

इस रेस्तरां में पहुंचे लोग अनोखे अंदाज में खाते-पीते हैं और लंबे समय तक बैठकर बातें भी करते हैं. हर किसी का पैर पानी में ही रहता है. यहां आपदा को अवसर में बदल कर एक खूबसूरत रेस्तरां की शुरुआत की गई, जहां लोग सबसे ज्यादा मजा करते हैं.