हेमंत शर्मा, इंदौर। जिले में मतदाता सूची को अपडेट करने का काम आज से शुरू हो गया है। ये 28 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान नागरिक अपना नाम जोड़ सकते हैं, नाम हटवा सकते हैं और गलतियों को ठीक करवा सकते हैं। 1 जनवरी 2025 तक 18 साल के होने वाले युवा भी इस दौरान अपना नाम जोड़ सकते हैं।
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने लोगों से अपील की है कि, वे अपने मतदान केंद्र पर जाकर सूची में नाम देख लें और अगर नाम नहीं है तो जुड़वाने के लिए आवेदन करें। अपर कलेक्टर राजेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि, जिले की 9 विधानसभा क्षेत्रों के 2625 मतदान केंद्रों पर बूथ लेबल अधिकारी (बी.एल.ओ.) के माध्यम से यह काम किया जाएगा।
18-19 साल के युवा प्ररूप-6 के जरिए अपना नाम जुड़वा सकते हैं। पुराने मतदाता पते में बदलाव या फोटो में सुधार के लिए प्ररूप-8 और नाम हटवाने के लिए प्ररूप-7 का उपयोग कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने 9, 10, 16 और 17 नवंबर को विशेष अभियान के दिन रखे हैं। बी.एल.ओ. के नाम और मोबाइल नंबर निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। www.ceomadhyapradesh.nic.in पर उपलब्ध हैं, जहां से लोग संपर्क कर सकते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक