दिल्ली। कल से शुरू हुए संसद के सत्र में विपक्ष ने सरकार को सीएए के मुद्दे पर जमकर घेरा और तगड़े आरोप लगाए। विपक्ष ने मोदी सरकार को देश में गृहयुद्ध की तरफ झोंकने का भी आरोप लगाया।
संसद के भीतर और बाहर विपक्षी दलों ने नए नागरिकता कानून के मुद्दे पर सरकार पर जमकर हमला बोला और देश में इसको लेकर फैली अशांति के लिए वर्तमान भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। प्रमुख वामपंथी दल माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून लागू होने से देश खतरनाक तरीके से गृहयुद्ध जैसे हालात की ओर बढ़ रहा है।
येचुरी ने देश में ताजा हालात के लिए वर्तमान भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि देश में इस वक्त एकदम इमरजेंसी जैसे हालात मोदी सरकार ने बना दिये हैं। सरकार का अड़ियल रवैया देश को खतरनाक गृह युद्ध की तरफ ले जा रहा है। इसलिए सरकार की सनक को रोकने के लिए विपक्ष को बेहद मजबूत तरीके से सरकार के खिलाफ खड़ा होना होगा।