शब्बीर अहमद, भोपाल। पन्ना में एक युवती पर हुए एसिड अटैक के मामले में विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार मे एमपी की बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने हमले में गंभीर रुप से झुलसी युवती के इलाज और उसके भरण पोषण की जिम्मेदारी उठाने सरकार से मांग की है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “अब पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र के ग्राम बराहों में एक युवती पर एसिड अटैक की नृशंस घटना सामने आई है ,जिसके कारण युवती की दोनों आंखें झुलस गई है। युवती व उसके भाई के साथ मारपीट व छेड़खानी का मामला भी सामने आया है। यह घटना प्रदेश को देश भर में शर्मशार व कलंकित करने वाली है। मै सरकार से माँग करता हूँ कि युवती की आंखों का बेहतर से बेहतर इलाज सरकार अपने खर्च पर करवाये। युवती के बारे में जानकारी लगी है कि वह एक छोटी सी दुकान चलाकर अपना भरण पोषण करती थी ,उसके भरण पोषण का भी सरकार समुचित इंतजाम कर उसकी हर संभव मदद करे व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जावे।”

इसे भी पढ़ें ः हाईकोर्ट ने उप चुनाव टालने से किया इनकार, कहा- इलेक्शन कमीशन संवैधानिक संस्था, चुनाव कराना उसका अधिकार