Waqf Amendment Bill 2024: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर राजद विधायक राकेश रोशन का बड़ा बयान सामने आया है. राकेश रोशन ने कहा है कि, “वक्फ संशोधन विधेयक संसद में पेश किया गया है, और देशभर के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग कह रहे हैं कि वक्फ हमारी धार्मिक संस्कृति का परिचायक है.”

उन्होंने कहा कि, “वक्फ में संशोधन का मतलब मुस्लिम पर्सनल लॉ में सरकारी हस्तक्षेप करना चाहती है. इसलिए हम चाहते हैं कि अल्पसंख्यकों की भावना की सुरक्षा करते हुए बिल को केंद्र सरकार वापस ले.”

‘सरकार ने की कब्रिस्तान की घेराबंदी’

वक्फ (संशोधन) विधेयक के विरोध करते हुए कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा कि, “जनता दल (यू) को स्पष्ट करना पेड़गा. जनता दल और इस सरकार ने तो वक्फ की ज़मीन पर स्कूल का प्रपोजल रखा हुआ है. सरकार ने कब्रिस्तान की घेराबंदी की है.”

वहीं, इस मामले पर आरजेडी नेता और राज्य की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि, “हमारा काम इसे रोकना और मना है. वह ऐसा करें या न करें, यह उनका मामला है. बीजेपी को समझना चाहिए.”

ये भी पढ़ें- मैथिली भाषा में संविधान का अनुवाद होने पर दिलीप जायसवाल ने जाहिर की खुशी, पीएम मोदी की तारीफ में कही ये बात…

विपक्षी सदस्यों ने जमकर किया हंगामा

बता दें कि आज बिहार विधानसभा भवन में विपक्षी सदस्यों ने वक्फ संशोधन बिल 2024 के खिलाफ जमकर हंगामा किया. विपक्षी सदस्यों का साफ कहना था कि वक्फ संशोधन बिल गलत है और यही कारण है कि हम लोग इसका विरोध कर रहे हैं. बिहार सरकार को फौरन सदन के अंदर एक प्रस्ताव लाकर इस वक्फ संशोधन को खारिज करने की मांग करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की तारीफ तो सीएम नीतीश पर बोला हमला, राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कर दी ये बड़ी मांग