आकिब खान, दमोह/ मुकेश सेन, टीकमगढ़। झारखंड में जैन तीर्थस्थल श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने का विरोध जारी है। फैसला वापस लेने की मांग को लेकर देश समेत मध्यप्रदेश में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसे लेकर सुप्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर के मंदिर में मौजूद मुनि श्री निरंजन सागर जी महाराज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भगवान आदिनाथ का उपदेश है कि राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए तलवार भी उठाना पड़े तो पीछे मत हटना। इधर टीकमगढ़ जिले में सकल दिगंबर जैन समाज ने सिर मुंडन कर विरोध प्रदर्शन किया।

मुनि श्री निरंजन सागर जी महाराज ने कही ये बात

दमोह के कुंडलपुर मंदिर में मौजूद मुनि श्री निरंजन सागर जी महाराज ने कहा कि तीर्थ और पर्यटन दोनों भिन्न-भिन्न वस्तु है। तीर्थ का अर्थ- जहां व्यक्ति अपनी भावना और आत्मा को विशुद्ध करने जाता है। पर्यटन का अर्थ जहां मनोरंजन के लिए भ्रमण के लिए जाता है। अब आत्मा की विशुद्धि का स्थान और मन की रंजन का स्थान दोनों में बहुत भिन्नता है।

सम्मेद शिखर पर संग्राम: जैन समाज के लोगों ने केंद्रीय मंत्री के निवास का किया घेराव, अशोकनगर में सांसद के घर के सामने घंटी बजाकर जताया विरोध

उन्होंने कहा कि तीर्थ क्षेत्र अपने आप में बहुत पवित्र स्थान माना जाता है। सबसे महान तीर्थ क्षेत्र के रूप में सम्मेद शिखर माना जाता है। आप इतिहास को पढ़ें, वहां का कण-कण पवित्र है। हर स्थान से निर्माण की स्थली है। पर्यटन स्थल बनाने का विरोध करने पर कहा कि भगवान आदिनाथ ने संदेश दिया है कि जब भी देश और धर्म की रक्षा के लिए तलवार भी उठाना पड़े तो पीछे नहीं हटना चाहिए।

टीकमगढ़ में सकल दिगंबर जैन समाज ने कराया सिर मुंडन

टीकमगढ़ में सकल दिगंबर जैन समाज का गुस्सा अब सातवें आसमान पर देखा जा रहा है। सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने को लेकर अलग-अलग तरीके से विरोध किया जा रहा है। कहीं रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा, तो कही भारत सरकार के मंत्री के बंगले का घेराव किया जा रहा है।

‘दूध मांगोगे खीर देंगे, शिखर जी मांगोगे चीर देंगे’..: सम्मेद शिखर जी तीर्थ को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध तेज, सड़कों पर उतरा जैन समाज

वहीं मंगलवार को टीकगमढ़ शहर के गांधी चौराहे पर आक्रोशित जैन समाज ने सिर मुंडन कर सरकार का विरोध किया है। दिगंबर जैन समाज ने सरकार को चेतावनी दी है यदि सम्मेद शिखर जी को तीर्थ स्थल घोषित नहीं किया गया, तो समूचे भारतवर्ष की सड़कें जाम करने पर दिगंबर जैन समाज विवश होगा।

इधर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- जैन समाज के पवित्र धार्मिक स्थल सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने का विरोध देश भर में जैन समुदाय द्वारा महीनों से किया जा रहा है। समाज का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और सरकार निर्णय नहीं ले रही है। मैं भारत सरकार से फिर मांग करता हूं कि जैन समाज की भावना के अनुसार सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने का नोटिफिकेशन रद्द करे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus