कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधान मंडल का बजट सत्र चल रहा है. आज विपक्ष ने वक्फ बिल संशोधन को लेकर जमकर हंगामा किया है. विपक्ष का साफ-साफ कहना है कि पूरे देश में वक्फ बिल संशोधन का विरोध हो रहा है, तो बिहार से भी एक प्रस्ताव पारित कर सरकार को इसका विरोध करना चाहिए. 

‘सदन में प्रस्ताव लाना चाहिए’

भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने साफ-साफ कहा है कि बिहार सरकार को सदन में प्रस्ताव लाना चाहिए और प्रस्ताव को पारित कर वक्फ बिल संशोधन बिल का विरोध करना चाहिए. अगर सरकार ऐसा नहीं करेगी, तो हम लोग इसका विरोध करते रहेंगे और सदन की कार्रवाई को नहीं चलने देंगे. 

विपक्षी सदस्यों ने किया हंगामा

आज सदन के बाहर इसको लेकर विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया, जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही को स्थगित किया गया है. विधान सभा अध्यक्ष ने विपक्ष के हंगामे के बाद कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित किया है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: जमुई टाउन थानाध्यक्ष समेत कई थानाध्यक्ष का हुआ तबादला, एसपी ने की फेर बदल