West Bengal: पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) समेत 3 BJP विधायकों को स्पीकर (Speaker) ने बजट सत्र (Budget Session) से निलंबित कर दिया है. स्पीकर की कार्रवाई के बाद सभी धरने पर बैठे हैं. विधायकों को सदन के वेल में आने और कामकाज के कागजात फाड़कर फेंकने के आरोप में सत्र के अंत तक निलंबित कर दिया है.

महाराष्ट्र में ये कैसी ‘महाभारत’? CM देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे में खिंची तलवार! मुख्यमंत्री ने शिंदे के 20 नेताओं के ‘पर कतरे’, डिप्टी सीएम ने भी ले लिया बड़ा निर्णय

पश्चिम बंगाल विधानसभा में एक बार फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तनातनी शुरू हो गया है. विधानसभा में नारेबाजी करने और सदन के वेल तक घुस आने की वजह से स्पीकर ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी समेत 3 विधायकों को सत्र के अंत तक के लिए निलंबित कर दिया.

रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट में फटकार, गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक, कोर्ट ने कहा- पॉपुलर होने का मतलब यह नहीं..

निलंबित किए गए विधायकों में शुभेंदु अधिकारी के अलावा अग्निमित्रा पाल, बंकिम घोष और विश्वनाथ कारक शामिल हैं. दरअसल इस महीने की शुरुआत में सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर राज्य में कुछ स्थानों पर कथित तौर पर डराने-धमकाने को उजागर करने के लिए भाजपा की ओर से स्थगन प्रस्ताव लाया गया था.

दिल्ली सीएम शपथग्रहण में दिखेगा पॉलिटिक्स, बिजनेस और अध्यात्म का ‘त्रिवेणी’ संगम: PM Modi समेत अडाणी-अंबानी और धीरेंद्र शास्त्री होंगे शामिल, बॉलीवुड का भी दिखेगा तड़का, देखें पूरी लिस्ट

बीजेपी विधायक अग्निमित्रा की ओर से लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने से स्पीकर कर दिया. इसके बाद शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा सदस्यों नारेबाजी शुरू करते हुए कुछ ही समय में सदन के वेल में चले गए. साथ ही भाजपा विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया.

दिल्ली में तेज रफ्तार कार का कहर, ऑडी ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, 2 छात्र घायल; कार के उड़े परखच्चे

सदन के बाहर विधायक अग्निमित्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बंगाल में कुछ स्थानों पर पुलिस सुरक्षा के साथ सरस्वती पूजा आयोजित की जानी थी, हाईकोर्ट ने के आदेश पर कोलकाता में एक लॉ कॉलेज भी शामिल है. बीजेपी विधायक ने बताया कि भाजपा विधायकों का वॉकआउट उनके और कुछ दूसरी पार्टी विधायकों की ओर से लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा से स्पीकर की ओर से मना किए जाने के विरोध में था.

खालिदा जिया ने भारत को दिखाई आंख, सामने रखीं 3 शर्तें, पार्टी ने कहा- बांग्लादेश से रिश्ते सुधारना चाहते हो तो…?

अग्निमित्रा ने बताया कि, स्पीकर ने सदन में चर्चा की अनुमति नहीं दी. भाजपा विधायक को प्रस्ताव पढ़ने की बस स्पीकर की ओर से अनुमति दी गई थी. अग्निमित्रा की ओर से सदन में प्रस्ताव पढ़े जाने के बाद, विधायकों ने नारे लगाना और तख्तियां लेकर विरोध करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ टीएमसी चुनावी लाभ के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m