
कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन यानी आज सदन के बाहर विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा किया. विधायकों ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार ने बजट में उनकी मांगों को नजर अंदाज किया है, जिससे जनता की समस्याओं की अनदेखी हो रही है.
‘हम विधानसभा में आवाज उठाएंगे’
वहीं, सीपीआई (एमएल) विधायक महबूब आलम ने कहा कि स्नेहा कुशवाहा की नृशंस हत्या पर नीतीश सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है. दलितों पर अत्याचार हो रहा है, गोपाल रविदास का अपमान हुआ. इन तमाम चीजों को लेकर हम विधानसभा में आवाज उठाएंगे.
‘विकास को दर्शाता है’
वहीं, सरकार का बचाव करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार ने बिहार की जनता के हित में बजट तैयार किया है, जो राज्य के निरंतर विकास को दर्शाता है.
‘राज्य लगातार विकसित हो रहा है’
भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि नीतीश कुमार और भाजपा सरकार बिहार में विकास कार्यों में संलग्न हैं. वहीं, उन्होंने कहा विपक्ष को बोलने की आवश्यकता नहीं है. डबल इंजन की सरकार बिहार की जनता के हित में ही बजट बनाती है और राज्य लगातार विकसित हो रहा है. तेजस्वी यादव को चिंता करने की जरूरत नहीं है. नीतीश कुमार और भाजपा सरकार बिहार में विकास का काम लगातार कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें