लोकसभा स्पीकर को लेकर विपक्षी गठबंधन INDIA को अब TMC का साथ भी मिलता नजर आ रहा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी को समर्थन के लिए मना लिया है. पहले खबरें थीं कि BJP ने भी TMC सुप्रीमो से इस संबंध में बात की थी. स्पीकर उम्मीदवार के. सुरेश के ‘एकतरफा’ चुनाव पर TMC ने नाराजगी जाहिर की थी.

राहुल ने मनाया?

TMC नेता और CM ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने सुरेश की उम्मीदवारी पर आपत्ति जाहिर की थी. राहुल ने टीएमसी सुप्रीम से करीब 20 मिनट से बात कर TMC को साध लिया है. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच मंगलवार शाम 5 बजे बातचीत हुई थी. इसके बाद मंगलवार रात विपक्षी गठबंधन INDIA की एक बैठक भी हुई थी, जिसमें डेरेक ओ ब्रायन और कल्याण बनर्जी भी शामिल थे.

दरअसल, स्पीकर पोस्ट के लिए केंद्र सरकार ने विपक्ष का समर्थन मांगा था. लेकिन विपक्ष डिप्टी स्पीकर पोस्ट की मांग कर रहा . दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बन पाई और ‘INDIA’ गठबंधन ने स्पीकर पोस्ट के लिए ओम बिरला के खिलाफ के. सुरेश को उतारने का फैसला किया है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों का कहना था कि परंपरा के अनुसार लोकसभा डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलना चाहिए और यदि सरकार पर इस सहमति देती है तो वह अध्यक्ष पद के लिए सरकार का समर्थन करेंगे.