लखनऊ. जितनी मेरी उम्र होगी उतना अभी तक का मंत्री जी का राजनीतिक सफर है. बहुत ही तजुर्बा है… ये बोल हैं उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के. बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान सोमवार को वे सदन में सरकार पर हमलावर दिखे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल को तो सपा हजम ही नहीं हो पा रही है. जब देखो तब सपा-सपा करते रहते हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ‘जब स्वास्थ्य विभाग पर चर्चा हो रही थी तो श्रद्धेय नेता जी पर टिप्पणी की गई, जहां उनसे रिलेटेड कोई बात नहीं थी और साथ ही साथ एक विशेष धर्म के लोगों पर कंट्रासेप्शन के ज्ञान को दिया गया. जिसकी यहां कोई आवश्यकता नहीं थी. जब मेरे द्वारा इस सदन में मंत्री जी से प्रश्न पूछा गया है, कहीं ना कहीं मंत्री जी आहात हो जाते हैं.’

इसे भी पढ़ें : मौके का फायदा? आकाश आनंद को पार्टी पदों से हटाए जाने के बाद BSP कार्यकर्ताओं से कांग्रेस में शामिल होने की अपील

इधर सपा विधायक आर.के. वर्मा के आरोपों पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सदन में जवाब देते हुए कहा कि ‘हम पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं. हम औसत प्रतिदिन 6,000 क्लेम कर रहे हैं. सरकार लोगों के इलाज पर अभी तक 9 हजार करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.’