शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने तीन घटनाओं का जिक्र कर दुख जताया और कहा कि यह देश बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों और उनके बनाए संविधान से चलेगा। सिंघार ने हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस की व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी से देश नहीं चलेगा।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार इस समय छत्तीसगढ़ के दौरे पर है। इस बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया है। जिसमें सिंघार ने लिखा- ‘मैं छत्तीसगढ़ के दौरे पर हूं, लेकिन प्रदेश में हो रही घटनाएं मुझे भीतर तक विचलित कर रही हैं दमोह में हुई जातिवादी घटना, ग्वालियर में अनिल मिश्रा का बेतुका बयान हो या भोपाल की सड़कों पर लगाए गए पोस्टर ये सभी घटनाएं समाज में समानता के बजाय विभाजन को बढ़ावा देती हैं।’
ये भी पढ़ें: तालिबानी सजा का वीडियो वायरलः आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने पर पैर धुलवाकर उसी पानी को पिलाया
उन्होंने आगे लिखा- ‘इन तीनों घटनाओं से मेरे दिल को गहरा दुख पहुंचा है। यह देश बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों और उनके बनाए संविधान से चलेगा, न कि भाजपा और आरएसएस की व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी से। पूरी कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी जी देश के संविधान की रक्षा के लिए समर्पित हैं।’
ये भी पढ़ें: गिरफ्तारी देने SP ऑफिस पहुंचे HC बार असोसिएशन पूर्व अध्यक्ष, अनिल मिश्रा ने अंबेडकर को बताया था अंग्रेजों का एजेंट, वकीलों ने सवर्ण एकता के लगाए नारे, जूते फेंकने की धमकी देने वालों को दिया खुला चैलेंज
सिंघार ने सीएम डॉ मोहन ने अपील भी की है। उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री जी से मेरा आग्रह है कि ऐसी घटनाओं पर तुरंत रोक लगाएं। मध्य प्रदेश शांति और सौहार्द की भूमि है, यहां किसी भी प्रकार की जातिवादी, धार्मिक असमानता या उन्माद की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।’
ये भी पढ़ें: भोपाल में लगे पोस्टर: ‘दीपावली की खरीदी उनसे करें जो आपकी खरीदी से त्योहार मना सके’, BJP MLA रामेश्वर बोले- अपनों से सामान खरीदने में कोई आपत्ति नहीं, कांग्रेस ने कही यह बात…
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें