लोकसभा के शीतकालीन सत्र का आठंवे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी है, विपक्ष के सांसद काली जैकेट पहनकर संसद के बाहर प्रदर्शन कर मोदी-अडाणी चोर के नारे लगाए, सदन की कार्यवाही में सभल हिंसा, मणिपुर हिंसा, किसानों की मांग का मुद्दा सहित अडाणी के मामलें पर विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा. ज्यादतर कार्यवाहियो में हंगामें के चलते चर्चा नही हों पाया है. विपक्ष पर सदन न चलनें देने का आरोप है. तो वही विपक्ष के नेता चर्चा की मांग को लेकर लगातार हंगामा कर रहे है. अडावी को लेकर विपक्ष आक्रामक नजर आ रहा है.
काली जैकेट पहने विपक्षी सांसदों के साथ राहुल और प्रियंका गांधी भी मौजूद रही, विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी करते हुए कहा- ‘स्कूल देखो- अडाणी’, ‘सड़कें देखो- अडाणी’, ‘ऊपर देखो- अडाणी, नीचे देखो- अडाणी’ के नारे लगाए. प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने कहा- आप (सरकार) कभी इन्वेस्टीगेशन कराओगे? आप करा सकते हो अपना ही इन्वेस्टीगेशन? मोदी जी, अडाणी जी की जांच नहीं करा सकते। क्योंकि मोदी, अडाणी की जांच कराएंगे तो अपनी ही जांच कराएंगे। मोदी और अडाणी दो नहीं, एक हैं.
विपक्ष के प्रदर्शन पर बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल सदन चलने नहीं देना चाहते है. केंन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जो अपने को एलओपी (विपक्ष का नेता) कहते है, अच्छा होता कि वो वे राममंदिर की परिक्रमा कर लेते तो उनका खानदान तर जाता यहां जो वे पॉलीटिकल नौटंकी कर रहे है, इससे अच्छा तो वे राजघाट पर जाकर बैठ जाते.
अखिलेश को पता चल गया है कांग्रेस की मानसिकता
अडाणी मुद्दे पर विपक्ष के प्रदर्शन को लेकर गोरखपुर से भाजपा रवि किशन ने कहा कि ये लोग काली जैकेट पहनकर सदन में उल्टे लटक जाएं, दीवार पर चढ़ जाएं, पेड़ पर लटक जाएं, इससे कुछ नहीं होगा। ये लोग हरियाणा हार चुके हैं, महाराष्ट्र में ऐतिहासिक हार हुई है। आने वाले समय में हर जगह हारते जाएंगे। ये जो जैकेट पहनकर प्रदर्शन कर रहे हैं, ये उसी हार की पीड़ा है। अखिलेश जी को यहां बैठाकर संभल के लिए निकल गए। अब अखिलेश जी को पता चला कि इन लोगों की मानसिकता क्या है।
सपा-टीएमसी की प्रदर्शन से दूरी
अडाणी के खिलाफ जांच की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन से सपा और टीएमसी ने दूरी बना ली है. इस प्रदर्शन में सपा और टीएमसी के सांसद शामिल नही हुए. दोनों के शामिल ंनही होनें पर बीजेपी ने इस इंडिया गठबंधन में फूट बताया है
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें