दिल्ली. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बताया है कि 22 नवंबर को दिल्ली में विपक्षी दल बैठक करेंगे. बैठक का मकसद भाजपा भाजपा के खिलाफ विचारधारा वाले दलों को एक मंच पर लाना और भाजपा के खिलाफ इनको एकजुट करना होगा. नायडू ने कहा उद्देश्य सभी पार्टियों को बीजेपी के खिलाफ लड़ाई के लिए एक साथ लाने के लिए बैठक बुलाई गई है.

नायडू ने कहा कि वह विपक्ष के नेताओं से लगातार मिल रहे हैं और आने वाले दिनों में और भी मुलाकातें करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा देश की संस्थाओं को खत्म कर रही है और किसी भी कीमत पर भाजपा को सत्ता से बाहर करना है. नायडू ने कहा, सेव डिमॉक्रेसी, सेव नेशन, सेव इंस्टिट्यूशन ही इस समय हमारा और देश का अजेंडा है. नायडू ने कहा कि भाजपा के हटाना देश को बचाने के लिए जरूरी है.

चंद्रबाबू नायडू भी कुछ समय से लगातार उन दलों से मिल रहे हैं, जो एनडीए में नहीं है और भाजपा के खिलाफ माने जाते हैं. नायडू ने हाल ही में पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन से भी मुलाकात की थी, ताकि वह बीजेपी के खिलाफ क्षेत्रीय पार्टियों को एकजुट कर सकें. इससे पहले उन्होंने दिल्ली में राहुल गांधी, शरद पवार, फारूक अब्दुल्ला, मायावती, शरद पवार और दूसरे नेताओं से भी मुलाकात की है. बीते कुछ समय से चंद्रबाबू नायडू लगातार भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे हैं.