Bihar News: विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. राजद, कांग्रेस और माले के विधायक आज काले कपड़े पहनकर सदन पहुंचे. मतदाता पुनरीक्षण कार्य, बढ़ते अपराध को लेकर विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया. बेल बजने के बावजूद सभी विधायक प्रदर्शन करते रहे. जमीन पर बैठकर सभी विधायक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
सीएम नीतीश से मांगी इस्तीफा
विपक्ष के विधायकों का प्रदर्शन जारी है. सभी विधायक वेल में आकर हंगामा कर रहे. मतदाता पुनरीक्षण कार्य और कानून व्यवस्था को लेकर यहां भी नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने आलोक मेहता को कहा कि आप सभी ऐसा न करें. मैं आपको बोलने का मौका भी दे रहा हूं, लेकिन विपक्ष के विधायकों ने इनकी बात नहीं सुनी. सीएम नीतीश कुमार के सामने ही नारेबाजी कर रहे हैं. विपक्ष के विधायक सीएम नीतीश से इस्तीफा की मांग कर रहे हैं.
सदन की कार्यवाही स्थगित
विपक्ष का हंगामा जारी है. कुछ विधायकों ने रिर्पोटिंग टेबल को पटकने की कोशिश की. सीएम नीतीश के सामने नारेबाजी की. इधर, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आपलोगों की यह गतिविधि सभी पत्रकार देख रहे हैं. आपलोगों को सदन में बात रखने का अवसर भी दिया गया, लेकिन आपलोग नहीं माने. इसीलिए अब दोपहर 2 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित की जाती है.
बैठक कर रहे हैं विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष अपने कक्ष में एनडीए के कुछ मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इधर, राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमलोग कल से SIR पर चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन चर्चा करवाना नहीं चाहती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब सरकार चलाने में असमर्थ हैं. इसीलिए उन्हें फौरन इस्तीफा दे देना चाहिए.
विधान परिषद में भी काले लिबास में पहुंचा विपक्ष
विधान परिषद में भी विपक्ष काले लिबास में पहुंचा. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी भी काली साड़ी पहनकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया. इसपर सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि अच्छा लग रहा है. विपक्ष ने कहा कि आप भी काले कपड़े में आते तो बेहतर होता. इसके जवाब में सभापति ने कहा कि मैं कामना करता हूं कि आपलोग हमेशा काले लिबास में ही रहें.
विधान परिषद में भी विपक्ष का प्रदर्शन
सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है. इसलिए इस बात को यहां कहना उचित नहीं है. इतना सुनते ही विपक्षी सदन के अंदर विरोध करने लगे. मतदाता पुनरीक्षण कार्य वापस लो का नारा लगाने लगे. विपक्ष वेल में आकर विरोध करने लगा.
विपक्ष का प्रदर्शन जारी
विधान परिषद में सरकार की ओर से कहा गया कि चुनाव आयोग ने इन्ही के बातों पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि जो मतदाता सूची में जो वास्तविक रूप से हैं, उन्हें हटाया नहीं जा सकता. उन्होंने अभी कहा कि विपक्ष के यह लोग यह भी बताएं कि जिनके नाम छूट गया है या नहीं शामिल हुआ है, वह सूची उपलब्ध कराएं. सत्ता पक्ष की सफाई के बावजूद भी विपक्ष लगातार हंगामा करता रहा. नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी और अब्दुल बारी सिद्दीकी छोड़कर पूरा विपक्ष वेल में जाकर हंगामा करने लगा. विपक्षी नेताओं ने ताली बजाकर विरोध जताया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें