रायपुर। सदन में कंटिनजेंसी (आकस्मिक निधि) की राशि का उपयोग और निवेश का मुद्दा उठा. बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने सवाल उठाया, साथ ही कहा कि इस राशि का उपयोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में की जाती है. संसदीय सचिवों के बंगलों के रिनोवेशन और उनकी स्टेशनरी में की जाती है.

भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने सवाल किया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में निर्माण कार्य में कंटिनजेंसी (आकस्मिक निधि) काटने के क्या नियम है? किस-किस जिले में कितनी राशि जमा है? इस पर पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव की जगह मंत्री मो. अकबर ने जवाब में बताया कि कंटिनजेंसी काटने का कोई नियम नहीं है.