
लखनऊ। यूपी विधानसभा में सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जो आया, वह अभिभूत हुआ। महाकुंभ की गूंज पूरी दुनिया में है। जिसकी जैसी दृष्टि, उसकी वैसी सृष्टि। जाति की सारी सीमाएं महाकुंभ में टूटीं। सवाल उठाने वालों को जनता ने जवाब दिया। दुनिया में सनातन का मान बढ़ा। महाकुंभ का सफल आयोजन किया गया। 66 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ पहुंचे।
विपक्ष ने विपक्ष ने गंगाजल को बदनाम किया
इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए बोले कि विपक्ष महाकुंभ को लेकर अनर्गल प्रलाप कर रहा था। महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाई गई। संगम का जल मानक के अनुरूप था। इसके बावजूद विपक्ष ने गंगाजल को बदनाम करने का काम किया। हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे। समस्त हिंदू समाज एक है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने विपक्षियों को करारा जवाब दिया है।
READ MORE : ‘उस कमबख्त को UP भेजो, हम इलाज कर देंगे,’ सदन में सपा नेता पर भड़के CM योगी, कहा- सपा औरंगजेब को अपना…
महाकुंभ को जिसने जैसा देखा उसे वैसा दिखा
इस पहले योगी ने सदन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि श्रीमद्भागवत गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा जो मुझे जिस रूप में देखता है, जिस रूप में भजता है, मैं उसको उसी रूप में दिखाई देता हूं। इसी तरह प्रयागराज महाकुंभ को जिसने जिस रूप में देखा उसे वैसा ही दिखा। महाकुंभ की कवरेज को लेकर सीएम योगी ने कई मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया। इसमें सीएम योगी ने बताया कि देश ही नहीं बल्कि दुनिया की मीडिया भी महाकुंभ की भव्यता देखकर अचंभित रह गई।
READ MORE : ‘भाजपा वाले कहीं हमारा-तुम्हारा नाम न बदल दें’, CM योगी पर भड़के शिवपाल, बोले- सदन में चच्चू-चच्चू कहकर माला जपते हैं
66 करोड़ 22 लाख लोगों ने किया स्नान
बता दें कि संगम की रेती पर 13 जनवरी से विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ शुरू था। 26 को फरवरी को महाकुंभ समापन हो गया। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुनामी आ गई थी। महाकुम्भ में 66 करोड़ 22 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ ने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज किए हैं। महाकुंभ विपक्ष के निशाने पर भी रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर हुई बयानबाजी पर विपक्ष को करारा जवाब दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें