कवर्धा. सेना में चार वर्षीय सेवाकाल वाली अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में कवर्धा में वरिष्ठ मंत्री मोहम्मद अकबर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सत्याग्रह किया. सत्याग्रह आंदोलन को संबोधित करते हुए मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने अग्निपथ योजना को मोदी सरकार की दिशाहीन योजना बताया. उन्होंने इसे देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ व युवाओं के साथ धोखा बताया.

मंत्री अकबर ने कांग्रेस पार्टी की ओर से इस योजना के खिलाफ संघर्ष करते रहने का वादा किया. उन्होंने कहा कि चार वर्ष की सेवा अवधि के बाद युवा अवस्था में सेवानिवृत्त होने के बाद युवाओं के सामने भटकने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा. सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन नहीं मिलेगी तथा युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा. मोदी सरकार चारवर्षीय सेवाकाल वाली अग्निपथ योजना में मात्र 42 हजार युवाओं की भर्ती करेगी. चार वर्ष के बाद युवाओं को सड़क पर भटकने के लिए छोड़ दिया जाएगा.

मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि 62 वर्ष की आयु के बाद सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय कर्मी को भी लगता है कि अब वह किसी काम का नहीं रह गया है. सेवानिवृत्ति के बाद स्वाभाविक रूप से मनोबल गिर जाता है. हांलाकि शासकीय कर्मी को सेवानिवृत्त के बाद आगे की जीवन के लिए प्रति माह पेंशन भी मिलती है. यहां तक की सेवानिवृत्त कर्मी की मृत्यु के बाद पति या पत्नी को भी पेंशन मिलती है. अग्निपथ योजना में चार साल की नौकरी के बाद सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा. उसे पेंशन भी नहीं मिलेगी. भविष्य के लिए नौकरी की कोई गारंटी नहीं रहेगी.

मोदी सरकार की योजनाएं किसी को समझ नहीं आती

मंत्री अकबर ने भाजपा सरकार पर युवाओं का भविष्य चौपट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ये कह रहे कि अग्निपथ योजना से सेवानिवित्त होने वाले अग्निवीरों को भाजपा कार्यालय में सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती में प्राथमिकता देंगे. यह देश की युवा शक्ति को अपमानित करने के अलावा और कुछ नहीं है. मोदी सरकार अलग-अलग वर्गों के हित के नाम पर नई-नई योजनाएं लाती रहती है, लेकिन ये योजनाएं किसी को समझ में नहीं आती है.

मोदी सरकार को वापस लेनी होगी योजना
मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के युवाओं के हित में अग्निपथ योजना के विरोध में हर हाल में संघर्ष करने का वादा किया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यहां तक कहा है कि मोदी सरकार को अग्निपथ योजना हर हाल में वापस लेनी होगी. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस योजना के बारे में कहा है कि अग्निपथ योजना देश की सेना को कमजोर करने वाली योजना है.


बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने दी हिस्सेदारी
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी ईश्वर शरण वैष्णव ने किया. सत्याग्रह में कबीरधाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी, छत्तीसगढ़ राज्य क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के सदस्य गणेशनाथ योगी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगोत्री योगी, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानू दुबे, युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आकाश केशरवानी, एनएसयुआई जिला अध्यक्ष शितेष चंद्रवंशी, पूर्व जिला अध्यक्ष विकास केसरी, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा आदि शामिल हुए.