सुप्रिया पांडेय, रायपुर. छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रों में अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. जनप्रतिनिधि अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं. रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जा रहा है. कांग्रेसी नेता सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं.

विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस योजना को लेकर लगातार विरोध कर रही है. आज पूरे देश में लगभग 5000 से भी ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस का सत्याग्रह चल रहा है. इस सत्याग्रह में सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं और भगवान से यह प्रार्थना कर रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी को सद्बुद्धि दे.

युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़: उपाध्याय
विधायक उपाध्याय ने कहा कि पहले भी तीन कृषि कानून भाजपा ने लागू किए थे. 700 से ज्यादा लोगों की जानें गई थी. अग्निपथ योजना से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है इसलिए भगवान भाजपा नेताओं को सद्बुद्धि दे. कांग्रेस नेता शिव सिंह ने कहा कि केंद्र को अपनी योजना को वापस लेना पड़ेगा. कांग्रेस सड़क की लड़ाई लड़ रही है. जिस तरीके से किसान आंदोलन में नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी पड़ी थी, उसी तरीके से हम देश के युवाओं से उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी.

कोरबा में भी कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
कोरबा. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर कोरबा में भी कांग्रेसियों ने सुभाष चैक पर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और कोरबा सांसद ज्योत्सना मंहत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. केंद्र पर निशाना साधते हुए राजस्व मंत्री ने कहा कि सरकार ने पहले 18 से 21 फिर 21 से 24 साल तक के युवाओं को सेना की चार साल तक की ट्रेनिंग देने की योजना लाई है. ये वही समय होता है, जब युवा महाविद्यालय की पढ़ाई में व्यस्त रहते हैं. ऐसे में चार साल की आधी-अधूरी नौकरी के कारण उनका जीवन बर्बाद हो जाएगा. कोरबा सांसद ज्योत्सना मंहत ने कहा मोदी सरकार अग्निपथ योजना लाकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.