राजनांदगांव। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित किसान आंदोलन ट्रैक्टर रैली को समर्थन देने राजनांदगांव में भी ट्रैक्टर रैली निकाली गई. महापौर हेमा देशमुख की अगुवाई से शहर में ट्रैक्टर रैली निकालकर किसान आंदोलन का समर्थन किया गया. इस अनूठे आयोजन में किसानों, आमजनता और कांग्रेस ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. महापौर हेमा देशमुख ने किसानों को सहयोग करने, वरिष्ठ जनों को मार्गदर्शन प्रदान करने, महिला और युवाओं को उत्साह के साथ रैली में भाग लेने के लिए आभार प्रकट किया.

राजनांदगांव नगर निगम की महापौर हेमा देशमुख के साफ शब्दों में कहा कि केंद्र सरकार के तीन कॄषि कानून के विरोध में देश के किसान भाई दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलनरत है. उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा की. सुप्रीम कोर्ट द्वारा कानूनों पर रोक लगाने के बाद भी केंद्र सरकार अपनी अड़ियल रवैये पर कायम है, जो कृषकों व कृषि का अपमान है. कृषि प्रधान देश में कृषि के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं की जाएगी. छग में भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों को 25 सौ ना मिले करके केंद्र की भाजपा सरकार पहले सेंट्रल पूल का चावल ना लेने, अभी पर्याप्त बारदाना ना देकर 60 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने के क़रार के बाद मात्र 24 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का आदेश देकर छग के साथ भी अन्याय किया है.

महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि किसान भाइयों के साथ केंद्र सरकार के अन्याय के विरोध में किसान आंदोलन का हम समर्थन करते है और उसी तर्ज पर हम भी ट्रेक्टर रैली निकाल कर उस रैली, आंदोलन का हिस्सा बने है. सुबह 10 बजे से ही शहर के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक में तिरंगे झंडे लगे ट्रेक्टर का आना प्रारंभ हो गया था. सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ गुरुद्वारा चौक से रैली मानव मंदिर चौक, गांधी चौक, दुर्गा चौक, सदर बाजार,आजाद चौक, रामाधीन मार्ग, कामठी लाइन, हलवाई लाइन, सिनेमा लाइन होते हुये शहर भृमण कर जय स्तम्भ चौक में समाप्त हुई.