रायपुर। राजधानी के बूढ़ा गार्डन में दानी गर्ल्स स्कूल के सामने बन रही चौपाटी के विरोध में युवा कांग्रेस ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. वार्डवासियों और दानी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने इस अभियान में हिस्सा लेते हुए चौपाटी को हटाने की मांग की.

युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अभिषेक कसार ने बताया कि दानी गर्ल्स स्कूल के ठीक सामने चौपाटी के बनने से जो जमावड़ा लगेगा वो स्कूल की छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है महिलाओं पर लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं उन्हें रोकने की कोशिश करने के बजाय भाजपा के गर्ल्स स्कूल जैसे संवेदनशील जगह पर कमीशन के लिए व्यापार लगाना चाहते हैं चौपाटी के विरोध में हुए इस हस्ताक्षर अभियान में आम जनता के साथ साथ दानी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

इस अवसर पर दीपक शर्मा, उपेंद्र डुकरे, सागर वाकड़े, अनुभव शुक्ला, विकास कसार, सुनील बंसल, चेतन चावड़ा, विपिन द्विवेदी, अजय मोहंती, भरत यादव,संयम, प्रखर, वर्षा, अर्चना,गोलू, मुन्ना उपस्थित थे.