सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के ध्वजारोहण को लेकर विरोध शुरू हो गया है। रतलाम जिले में कांग्रेस ने प्रभारी मंत्री विजय शाह का पोस्टर जलाया। कांग्रेस ने कहा कि देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान करने वाला झंडावंदन नहीं करेगा। यह राष्ट्रीय और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है।
रतलाम में प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री के ध्वजारोहण को लेकर महिला कांग्रेस ने शहर सराय शहीद चौक पर जमकर नारेबाजी। विरोध प्रदर्शन करते हुए विजय शाह के पोस्टर जलाए और हवा में काले गुब्बारे छोड़े।
ये भी पढ़ें: कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी का मामला: सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी SIT, मंत्री विजय शाह ने बताया था आतंकियों की बहन
इस दौरान महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताएं काला कपड़े पहने हुईं थी। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुसुम चाहर और झाबुआ जिले के थांदला से विधायक वीर सिंह भूरिया ने कहा कि हर जगह विरोध हो रहा है। विजय शाह के कारण विधानसभा की कार्यवाही स्थगित हुई थी।
ये भी पढ़ें: एमपी विधानसभा में मंत्री विजय शाह को लेकर बवाल: विपक्ष ने की सदन से बाहर करने और इस्तीफे की मांग, आसंदी पर दिया धरना, सत्ता पक्ष ने विपक्ष को बताया पाकिस्तान-चीन का दलाल
कांग्रेस नेत्री कुसुम चाहर ने कहा कि देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान करने वाला झंडावंदन नहीं करेगा। यह राष्ट्रीय और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है। विजय शाह के अलावा कोई भी ध्वजारोहण करे। आपको बता दें कि जिला कांग्रेस आज रतलाम के बाजना बस स्टैंड में मंत्री विजय शाह का पुतला दहन करेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें