मनेंद्र पटेल, दुर्ग. जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं बजरंग दल ने डॉक्टर संतोष राय कॉमर्स इंस्टिट्यूट की ओर से आयोजित मोटिवेशनल कार्यक्रम का विरोध शुरू कर दिया है, क्योंकि इस कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर और मैजिशियन सुहानी शाह को आमंत्रित किया गया है. बजरंग दल ने इसे लेकर एसपी सलभ सिन्हा को भी ज्ञापन सौंपा है.
दरअसल 11 जुलाई को भिलाई में मैजिशियन सुहानी शाह को कॉमर्स के बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच देने के लिए डॉ सन्तोष राय कॉमर्स इंस्टिट्यूट आमंत्रित किया गया है, लेकिन इस कार्यक्रम से पहले ही इस कार्यक्रम की गेस्ट को लेकर बजरंग दल ने विरोध शुरू कर दिया. इसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भी इसे लेकर विरोध जताया है. बजरंग दल और भाजयुमो ने मिलकर गो बैक सुहानी के पोस्टर भी लगाए हैं. वहीं यदि यह कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ तो विश्व हिंदू परिषद भिलाई के लोग सुहानी शाह को काला झंडा दिखाकर उसका विरोध करेंगे.
भाजयुमो और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिंदू धर्म के अनुयायियों का मजाक बनाने वाली सुहानी शाह ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार का मजाक बनाया था. भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशम दत्ता ने बताया कि सुहानी शाह ने पूरे देश में हिन्दू संस्कृति और धर्म का प्रचार कर रहे पं. धीरेंद्र शास्त्री का मजाक बनाया. इससे हिंदू धर्म के लोगों की भावना आहत हुई थी इसलिए इस कार्यक्रम को रद्द किया जाए.
इस मामले का विरोध के बाद आयोजक ने भी अब इसे रदद् करने की तैयारी कर ली है. आयोजक सन्तोष राय का कहना है कि यह आयोजन छात्रों के मोटिवेशनल स्पीच के लिए किया जा रहा था, लेकिन अब यह कार्यक्रम नहीं किया जाएगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक