शिवम मिश्रा, रायपुर. भाजपा के पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल और भाजपा नेता गणेशशंकर मिश्रा ने प्रेसवार्ता में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. पूर्व विधायक पटेल ने कहा, खरोरा में ग्राम पंचायत और ग्राम सभा ने प्रस्ताव को खारिज किया. फिर भी लोगों की भावना को दरकिनार कर कांग्रेस नेता के पिता के नाम पर कॉलेज का नामकरण कर दिया गया.

जीएस मिश्रा ने कहा, मोहरेंगा गांव के स्कूल का नाम कांग्रेस नेता के पिता के नाम पर किया गया, जिसका गांव के लोग विरोध कर रहे हैं. क्योंकि जिनके नाम पर नामकरण किया गया उनका उस संस्थान को बढ़ाने में कोई योगदान नहीं है. प्रशासन स्तर पर नियमों का पालन नहीं हो रहा है, जिसका विरोध ग्रामीण कर रहे हैं और हम उनके विरोध का समर्थन करते हैं. भाजपा नेताओं ने कहा, खरोरा में कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन के पिता के नाम पर कॉलेज का नाम कर दिया गया. नियमों को ताक पर रखकर पूरे प्रदेश में ऐसी घोषणाएं की जा रही है. हमारी सरकार आने पर ऐसे सारे फैसले को वापस लिया जाएगा.

सरकार की नीतियों की वजह से खाद की किल्ल्त
प्रेसवार्ता में किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा, 1 लाख 14 हजार टन अतिरिक्त खाद निजी क्षेत्र में सरकार ने दिया है. कॉपरेटिव सेक्टर में सरकार ने कम खाद दिया. इससे खाद की कालाबाजारी हुई है. खाद की किल्लत सरकार की नीतियों की वजह से हुई है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार में सिर्फ 3 प्रतिशत सिंचाई क्षमता बढ़ी है. कहीं सूखा है तो कहीं ज्यादा बारिश हुई है. इससे किसान परेशान हैं, लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई है.

संदीप शर्मा ने कहा, पूरे प्रदेश में कहीं गौमूत्र नहीं खरीदा जा रहा है. गौ पालक और किसानों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है. सरकार को बताना चाहिए कि कहां-कहां गौमूत्र खरीदी की जा रही है, वरना बीजेपी के लोग सीएम हाउस का शुद्धिकरण करने जाएंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए करें क्लिक