शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में नए चेक पोस्ट खोले जाने के विरोध में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सरकार को स्टेयरिंग छोड़ आंदोलन की चेतावनी दी है। सरकार को संगठन ने  पत्र लिखा है, जिसमे उन्होंने कहा कि हमारी संस्था को प्राप्त जानकारी के अनुसार 46 चेक पोस्ट को बंद कर 70 नए चेक पोस्ट लगाने की सरकार तैयारी कर रही है। इससे अवैध वसूली को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। 

खतरे में अतिथि शिक्षकों की नौकरी, 30% से कम रिजल्ट पर सरकार दिखाएगी बाहर का रास्ता 

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सरकार से गुजरात के सामान व्यवस्था लागू करने की मांग की है।एसोसिएशन ने कहा कि यदि नई चेक पोस्ट खुलती है तो इससे भ्रष्टाचार खत्म ना होकर और ज्यादा बढ़ जाएगा। यही नहीं बल्कि परिवहनकर्ताओं की मंदी के कारण झुकी हुई कमर टूट जाएगी। हमारी संस्था मानव रहित भ्रष्टाचार मुक्त परिवहन व्यवस्था मध्य प्रदेश में चाहती है। अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो आगे स्टेयरिंग छोड़ महाआंदोलन किया जाएगा। जिसकी जवाबदारी सरकार की होगी।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H