Rajasthan Politics News: भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय कानून न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने विपक्ष पर निशाना साधा है। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर उनका कहना है कि विपक्ष हमेशा से ही सनातन धर्म के खिलाफ जहर उगलता आया है।

उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल किया है कि क्या कांग्रेस ने मुंबई बैठक में ये निर्णय लिया है?

उन्होंने कहा कि उदयनिधि स्टालिन की सनातन विरोधी टिप्पणी जुबान की फिसलन नहीं थी, बल्कि भारत की सभ्यता और उसकी आस्था को अपमानित करने वाली थी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की सभ्यता, आस्था और सनातन धर्म या हिंदू धर्म को नीचा दिखाने और अपमानित करने की होड़ शुरू हो गई है।

इस संबंध में उन्होंने राहुल गांधी की चुप्पी पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि जो नेता छोटी-छोटी बातों पर बोलते हैं आज वो चुप्पी साधे बैठे हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें