रायपुर। हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत को वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने भूपेश सरकार के एक साल के कामकाज का नतीजा बताया है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जनता के बीच भूपेश सरकार के काम को लेकर गए थे. जनता को समझाने में सफल रहे कि धान का पैसा 2500 के हिसाब से किसानों को मिलेगा. 1815भारत सरकार का रेट है, अन्य योजना से बाकी राशि दी जाएगी.

मोहम्मद अकबर सोमवार को राजीव भवन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे. कार्यकर्ताओं से मुलाकात, शिकायत और सुझाव सुनी और उन्होंने पत्रकारों से बात की. मंत्री अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में परचेसिंग पावर बढ़ गया है जिसकी वजह से जहां पूरे देश में मंत्री का दौर था वहीं छत्तीसगढ़ में वृद्धि दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में आटोमोबाइल सेक्टर सहित अन्य सेक्टरों में वृद्धि हुई. सर्राफा में लगभग 84 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, आटोमोबाइल सेक्टर में 14 प्रतिशत की वृद्दि जबकि पूरे देश में 19 प्रतिशत की गिरावट आई.

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि किसानों का 15 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से पंजीकृत किसानों का धान खऱीदना है अगर जरुरत पड़ी तो हम तिथि बढ़ाएंगे.

विधान सभा सत्र को लेकर बीजेपी की आपत्ति पर मंत्री अकबर ने कहा कि प्रतिपक्ष का काम विरोध करने का ही है, तो वो अपना काम कर रहे हैं. हमारा काम विधानसभा में प्रस्तावित कराना है तो हम अपना काम करेंगे. विरोध तो चलते रहेगा. वो ऐसा कह रहे हैं कि अवधि कम है, लेकिन सरकार के हिसाब से अवधि कम नहीं है. हम अपना काम करेंगे.

शक्कर कारखाने में लगे साढ़े सात करोड़ के घोटाले के आरोप पर मंत्री अकबर ने कहा की घोटाले के बारे में यदि जानकारी संज्ञान में आएगी तो इस पर निश्चित कार्रवाई की जाएगी अभी पर्चियों को लेकर जांच चल रही है, जांच के बाद निर्धारित होगा उसके बाद कार्रवाई होगी.

आपको बता दें कि सरकार द्वारा 16 जनवरी को एक दिन का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है. जिसमें 126 वें विधानसभा संशोधन और राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होना है. इसे लेकर भाजपा ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी और कहा था कि आज तक किसी विधानमंडल में एक दिन में राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव को पारित नहीं किया गया है. भाजपा ने सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया था.