नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग को लेकर भाजपा शासित केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज विपक्ष के नेताओं, उद्योगपतियों और व्यापारियों में भय का माहौल है.
इस हालात में देश कैसे तरक्की करेगा. देश चीन से कैसे लड़ेगा. चीन में हर घर में उद्योग है. भारत में उद्योग बंद किए जा रहे है. आबकारी नीति मामले को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.
12 लाख से अधिक लोग विदेशी नागरिकता ले चुके गाजीपुर लैंडफिल साइट के निरीक्षण के दौरान शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि ईडी-सीबीआई का इस्तेमाल करके पूरे देश में झूठे केस लगाकर विपक्ष के नेताओं और पार्टियों को निष्क्रिय और डराने की कोशिश की जा रही है. सिर्फ विपक्षी नेताओं को ही नहीं, बल्कि देशभर में बिजनेसमैन को भी टारगेट किया जा रहा है. यही वजह है कि बीते 5 से 7 साल में 12 लाख से अधिक लोग भारत छोड़कर विदेश की नागरिकता ले चुके हैं. संजय सिंह की गिरफ्तारी के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि आबकारी नीति मामला पूरी तरह से फर्जी है. झूठे केस लगाकर विपक्ष के नेताओं और पार्टियों को निष्क्रिय और डराने की कोशिश की जा रही है. इनके पास एक भी सबूत नहीं है. लोगों को टॉर्चर करके झूठे बयान लिए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट के जज गुरुवार को बार-बार पूछते रहे कि पैसे का कोई एक सबूत तो दिखाओ. इनके पास एक भी सबूत नहीं है. पूरा मामला फर्जी है. कुछ दिन बाद यह मामला भी बंद हो जाएगा. दरअसल, इन्हें लोगों को एजेंसियों की जांच में उलझाकर रखना है. ये न खुद काम करेंगे और न किसी को करने देंगे.