रायपुर। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के उत्तराखंड इकाई का प्रांतीय अधिवेशन 24 अप्रैल को आयोजित है. अधिवेशन में शामिल होने छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र दुबे व प्रदेश सह संयोजक घनश्याम पटेल रवाना हो गए हैं. वीरेंद्र दुबे अधिवेशन में बतौर प्रमुख वक्ता के रूप में शामिल रहेंगे.

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत के अलावा प्रदेश संयोजक शामिल रहेंगे. वीरेंद्र दुबे उत्तराखंड, तेलगांना, उत्तरांचल, बिहार, मध्यप्रदेश जैसे देश के अनेक राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दौरा कर चुके हैं. छत्तीसगढ़ में OPS को लेकर कई प्रकार का धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किये जिसमें ऐतिहासिक सफलता मिली है.

इसे भी पढ़ें : पॉवर सेंटर : हांफते अफसर…विधायकों का हलक सुखेगा !…जुगाड़ ढूँढ रहे आईएफएस अफ़सर….फुल फर्निश्ड अफसर…- आशीष तिवारी

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र दुबे ने कहा कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने OPS को लागू किया है. वह हम सभी के लिए अविस्मरणीय रहेगा. बुढ़ापे को सहारा देने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं. ठीक इसी प्रकार से उत्तराखंड में OPS लागू करें. इसी प्रकार देश के सभी राज्यों में लागू करने का आह्वान किए हैं.

इसे भी पढ़ें : रायपुरः एनआरडीए परिसर हुआ कब्जामुक्त… जाने क्यों 3 महीने से धरने पर बैठे थे ग्रामीण

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें