Bihar Weather: राजगीर 11.5 डिग्री सेल्सियस, पटना 14 डिग्री, मुजफ्फरपुर 14.4 डिग्री, समस्तीपुर 13.1 तो वैशाली 13.7 डिग्री सेल्सियस, शनिवार के ये अधिकतम तापमान खुद में काफी कुछ कह रहे हैं. पूरे बिहार में ठंड थर्ड डिग्री टॉर्चर वाले मोड में आ गई है, जिस कड़ाके की ठंड के बारे में आप सोच रहे थे, वो यही है. पारा इतनी तेजी से नीचे लुढ़का जिसकी उम्मीद नहीं थी, अब तो 38 में से 32 जिलों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. 

32 जिलों में अलर्ट जारी

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार की सुबह-सुबह पटना समेत कुल 32 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट दिया है. इसके अलावा जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, बांका, भागलपुर, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार जिले में कुछ स्थानों पर रविवार को घने से बहुत घने कोहरे छाए रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.

जानिए मौसम का हाल

बिहार में अगले 6 दिन के मौसम का पूर्वानुमान भी जारी किया गया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिम अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.1 और 9.4 किमी के बीच पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में बना हुआ है. वहीं, 10 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: नया साल के पार्टी में हुए विवाद में व्यक्ति की हत्या, 3 दिन बाद आरोपी के घर से मिला शव