Orange Cap in 2025: आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव ने खलबली मचाते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है. टीम के लिए सीजन के 10वें मैच में उन्होंने 400 का आंकड़ा पार कर लिया.
Orange Cap in 2025: आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब चल रहा है. 27 अप्रैल को उन्होंने इस सीजन के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कमाल किया. सूर्या ने 28 गेंदों पर 54 रनों की तूफानी पारी खेली और पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया. उन्होंने गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन से यह कैप छीन ली है. अब सूर्या के पास इस सीजन 10 मैचों में 427 रन हो चुके हैं. उन्होंने 19 छक्के 38 चौके लगाए हैं. सुदर्शन के नाम 8 मैचों में 417 रन हैं. इन दोनों के बीच पर्पल कैप के लिए रोमाचंक जंग चल रही है. आइए जानते हैं इस रेस में और कौन-कौन शामिल है.
ऑरेंज कैप की रेस में शामिल ये दिग्गज (Orange Cap in 2025)
- सूर्यकुमार यादव (MI)

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 10 मैचों में 427 रन बनाए हैं. इस सीजनउनका औसत 61.00 और स्ट्राइक रेट 169.44 है, जिसमें 42 चौके और 23 छक्के शामिल हैं. सूर्या अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और 360 डिग्री खेलने की काबिलियत के लिए जाने जाते हैं. इस सीजन उन्होंने बखूबी अपना रोल अदा किया है.
- साई सुदर्शन (GT)

गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 8 मैचों में 417 रन बनाकर सबका ध्यान खींचा है. इस सीजन उनका औसत 52.12 और स्ट्राइक रेट 152.19 है, जिसमें 42 चौके और 15 छक्के शामिल हैं. सूर्या से पहले उन्हें के नाम ऑरेंज कैप थी.
- विराट कोहली (RCB)

आरसीबी के स्टार विराट कोहली ने 9 मैचों में 392 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 65.33 है. कोहली के बल्ले से 35 चौके और 13 छक्के निकले, उनका स्ट्राइक रेट 144.12 है. कोहली अपनी तकनीकी बल्लेबाजी और बड़ी पारियां खेलने के लिए मशहूर हैं. इस सीजन आरसीबी के लिए कोहली ने कमाल का प्रदर्शन किया है.
- निकोलस पूरन (LSG)

लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 10 मैचों में 377 रन बनाए हैं. उनका औसत 47.12 और स्ट्राइक रेट 203.78 है, जिसमें 32 चौके और 31 छक्के शामिल हैं. पूरन की आक्रामक बल्लेबाजी ने उन्हें टीम के मैच फिनिशर के रूप में स्थापित किया है. इस सीजन वो तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आ रहे हैं.
- जोस बटलर (GT)

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 8 मैचों में 356 रन बनाए हैं. उनका औसत 71.20 और स्ट्राइक रेट 165.58 है, जिसमें 40 चौके और 13 छक्के शामिल हैं. इंग्लैंड से आने वाले जोस बटलर अपनी आक्रामक शुरुआत और शॉट चयन के लिए जाने जाते हैं.
क्या है ऑरेंज कैप?

- ऑरेंज कैप इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाने वाला पुरस्कार है.
- यह खिताब पूरे सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को मिलता है.
- 2008 में आईपीएल के पहले सत्र से यह परंपरा शुरू हुई. उस सीजन शॉन मार्श ने इसे जीता था.
- पिछले 17 सालों में यह कैप बल्लेबाजों के लिए सम्मान और प्रतिष्ठा का प्रतीक बन चुकी है.
और कैसे मिलती है ऑरेंज कैप?
टूर्नामेंट के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज यह कैप पहनता है. सीजन के अंत में भी सबसे ज्यादा रन वाले खिलाड़ी को यह खिताब दिया जाता है. ऑरेंज कैप का हासिल करना किसी भी बल्लेबाज के लिए गर्व का विषय होता है और यह उनके प्रदर्शन का प्रमाण है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें