इन दिनों सोशल मीडिया में बहुत तेजी से एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें संतरे को एक प्लेट में बिल्ली के रूप में प्रदर्शित किया गया है. इस तस्वीर में संतरे से जो बिल्ली का रूप बनाया गया है वह हूबहू बिल्ली के जैसा ही नजर आ रहा है. यही कारण है कि ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है.

वैसे संतरे की बात हो और नागपुर का जिक्र न हो ये संभव नहीं है. नागपुर में 20,965 हेक्टेयर भूमि पर होती है संतरे की खेती होती है. 2014 में नागपुर के संतरों को उनके मीठे-खट्टे स्वाद के कारण GI टैग मिला था. ऐसा कहा जाता है कि 1896 में रघुजीराजे भोंसले द्वारा पहली बार नागपुर संतरे को किचन गार्डन प्लांट के रूप में सफलतापूर्वक आजमाया गया था. उस समय से यहां संतरे का उत्पादन हर साल लगातार बढ़ता ही गया.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-