
CG News: बस्तर जिले के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में एक नारंगी रंग का चमगागदड़ मिला है. ये बेहद दुर्लभ बताया जा रहा है. वहीं वन विभाग का दावा है कि ऐसा चमगादड़ पूरे देशभर में ये सिर्फ 3 जगहों पर देखा गया है. बता दें कि कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में करीब 200 से अधिक प्रजातियों के पक्षियों के पाए जाने के प्रमाण मिले हैं.



ये चमगादड़ वन विभाग के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वैसे चमगादड़ पूरे काले रंग के होते है. पक्षियों के जानकार बताते है कि इस रंग बिरंगी प्रजाति के बैट को अभी तक कोई खास नाम ना देकर इसे पेटेंड बैट के नाम से ही जाना जाता है, वही इसका वैज्ञानिक नाम “केरीवोला पिक्टा” है, बताया जाता है कि यह ज्यादातर सूखे इलाकों या ट्रीहाउस में पाए जाते हैं, इनका वजन मात्र 5 ग्राम होता है, 38 दांत वाला यह चमगादड़ सिर्फ कीड़े मकोड़े खाता है, चमगादड़ो की यह प्रजाति भारत और चीन समेत कुछ एशियाई राज्य में पाई जाती है.
वही भारत की बात करें तो सबसे पहले इसे साल 2019 में केरल में देखा गया था, जिसके बाद साल 2020 में इसे उड़ीसा में देखा गया, उसके बाद पहली बार इसे छत्तीसगढ़ के कांगेर वैली नेशनल पार्क में इन दिनों देखा गया है.
- भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चाः कार्यपालन यंत्री पर रिश्वत मांगने का आरोप, दी आंदोलन की चेतावनी, लोकायुक्त और EOW में जांच जारी
- नेता प्रतिपक्ष ने सदन में उठाया भारतमाला परियोजना में गड़बड़ी की EOW से जांच कराए जाने का मुद्दा, आसंदी ने कहा- निर्णय लेने से पहले देनी चाहिए थी सूचना…
- ‘औरंगजेब की कब्र खंजर की तरह…,’ BJP नेता टी राजा बोले- ‘मेरा एकमात्र संकल्प भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना
- मऊगंज के बाद सीधी शर्मसार, बदमाशों ने युवक को बेरहमी से पीटा, Video वायरल
- Prevent Milk From Boiling Over: दूध और चाय उबालते समय गिरकर गैस पर फैल जाता है? तो इन टिप्स को करें फॉलो…