
CG News: बस्तर जिले के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में एक नारंगी रंग का चमगागदड़ मिला है. ये बेहद दुर्लभ बताया जा रहा है. वहीं वन विभाग का दावा है कि ऐसा चमगादड़ पूरे देशभर में ये सिर्फ 3 जगहों पर देखा गया है. बता दें कि कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में करीब 200 से अधिक प्रजातियों के पक्षियों के पाए जाने के प्रमाण मिले हैं.



ये चमगादड़ वन विभाग के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वैसे चमगादड़ पूरे काले रंग के होते है. पक्षियों के जानकार बताते है कि इस रंग बिरंगी प्रजाति के बैट को अभी तक कोई खास नाम ना देकर इसे पेटेंड बैट के नाम से ही जाना जाता है, वही इसका वैज्ञानिक नाम “केरीवोला पिक्टा” है, बताया जाता है कि यह ज्यादातर सूखे इलाकों या ट्रीहाउस में पाए जाते हैं, इनका वजन मात्र 5 ग्राम होता है, 38 दांत वाला यह चमगादड़ सिर्फ कीड़े मकोड़े खाता है, चमगादड़ो की यह प्रजाति भारत और चीन समेत कुछ एशियाई राज्य में पाई जाती है.
वही भारत की बात करें तो सबसे पहले इसे साल 2019 में केरल में देखा गया था, जिसके बाद साल 2020 में इसे उड़ीसा में देखा गया, उसके बाद पहली बार इसे छत्तीसगढ़ के कांगेर वैली नेशनल पार्क में इन दिनों देखा गया है.
- पति को पिलाई शराब, फिर पत्नी के साथ किया बलात्कार…
- Bihar News: दबंगों ने बाइक सवार युवक की कर दी जमकर पिटाई, जानें पूरा मामला
- पंचतत्व में विलीन हुए मऊगंज ASI: गृहग्राम सतना में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी विदाई
- IMD Odisha: भीषण गर्मी से मिल सकती है राहत, अगले सप्ताह बारिश का अनुमान…
- Ola Electric S1 स्कूटर्स पर ₹26,750 तक की बंपर छूट, जानें ऑफर की पूरी डिटेल्स…