
CG News: बस्तर जिले के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में एक नारंगी रंग का चमगागदड़ मिला है. ये बेहद दुर्लभ बताया जा रहा है. वहीं वन विभाग का दावा है कि ऐसा चमगादड़ पूरे देशभर में ये सिर्फ 3 जगहों पर देखा गया है. बता दें कि कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में करीब 200 से अधिक प्रजातियों के पक्षियों के पाए जाने के प्रमाण मिले हैं.



ये चमगादड़ वन विभाग के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वैसे चमगादड़ पूरे काले रंग के होते है. पक्षियों के जानकार बताते है कि इस रंग बिरंगी प्रजाति के बैट को अभी तक कोई खास नाम ना देकर इसे पेटेंड बैट के नाम से ही जाना जाता है, वही इसका वैज्ञानिक नाम “केरीवोला पिक्टा” है, बताया जाता है कि यह ज्यादातर सूखे इलाकों या ट्रीहाउस में पाए जाते हैं, इनका वजन मात्र 5 ग्राम होता है, 38 दांत वाला यह चमगादड़ सिर्फ कीड़े मकोड़े खाता है, चमगादड़ो की यह प्रजाति भारत और चीन समेत कुछ एशियाई राज्य में पाई जाती है.
वही भारत की बात करें तो सबसे पहले इसे साल 2019 में केरल में देखा गया था, जिसके बाद साल 2020 में इसे उड़ीसा में देखा गया, उसके बाद पहली बार इसे छत्तीसगढ़ के कांगेर वैली नेशनल पार्क में इन दिनों देखा गया है.
- Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
- IndusInd Bank Share: इंडसइंड बैंक के शेयर में जोरदार उछाल, जानिए RBI के किस बयान से एक्टिव हुए बायर्स…
- दिल्ली दौरे पर सीएम विष्णुदेव साय, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से कर सकते हैं मुलाकात
- बड़ी खबरः औरंगजेब की कब्र पर आर-पार, वीएचपी-बजरंग दल ने किया तोड़ने का ऐलान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात
- MP कानून अव्यवस्था की राजधानीः कमलनाथ बोले- पूरा देश मध्यप्रदेश की तरफ देख रहा और हालात ये