धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के ओरछा की जामनी नदी का जलस्तर बढ़ जाने से पांच युवक टापू में फंस गए है। बताया जा रहा है कि ये सभी युवक मछली पकड़ने गए थे। फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। युवकों का रेस्क्यू किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, चंदपुरा और सकेरा गांव निवासी युवक मछली पकड़ने के लिए जामनी नदी गए थे। इस दौरान नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। दो युवक रस्सी के सहारे बचाने गए, वो भी टापू में फंस गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।

ये भी पढ़ें: खून से शिवलिंग का अभिषेक: मंदिर में 21 पंडितों ने कराया रक्ताभिषेक, जांघ की चमड़ी से अपनी मां के लिए चरण पादुका बनवा चुका है ये शख्स

फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रस्सी के सहारे युवकों को निकालने का प्रयास कर रही है। अंधेरा होने के की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है। निवाड़ी कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा भी मौके पर मौजूद है। फिलहाल युवकों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

ये भी पढ़ें: भालू ने ग्रामीणों पर किया हमला: बच्चों के साथ शौच करने गई थी महिलाएं, 5 घायल, अस्पताल में इलाज जारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m