धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। पर्यटक नगरी ओरछा में भीषण सड़क हादसा हो गया। राम विवाह महोत्सव (विवाह पंचमी) में शामिल होने पहुंचे भक्तों पर एक शख्स ने तेज रफ्तार कार चढ़ा दी। बताया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। मामला ओरछा थाना क्षेत्र का है।
आग ताप रहे लोगों पर चढ़ाई कार
दरअसल, ओरछा में 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक तीन दिवसीय राम विवाह महोत्सव (विवाह पंचमी) का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। राजा राम की बारात निकलने के बाद कुछ लोग देर रात 2 बजे सभी राम राजा मंदिर के पीछे सड़क किनारे आग तापने लगे। इसी दौरान एक युवक ने नशे में बिना नंबर प्लेट वाली सफेद रंग की कार से उन्हें रौंद दिया। साथ ही रोड पर खड़ी मोटरसाइकिल और गुमटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
कार छोड़कर फरार हुआ बदमाश
हादसे के बाद लोगों ने उसका पीछा किया, लेकिन आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक