रायपुर। भारतीय वन सेवा अधिकारी राजेश चंदेले के ख़िलाफ़ वन मंत्री मो. अकबर ने बड़ा निर्णय लिया है. वन मंत्री अकबर ने कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी की शिकायत पर चंदेला के ख़िलाफ़ जाँच के आदेश दिए हैं. वन मंत्री को इस मामले में पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी को जाँच करने के लिए आदेशित किया है. इस आदेश के साथ ही राजेश चंदेले की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है.
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि सुकमा डीएफओ रहते चंदेले ने बड़ा भ्रष्टाचार किया था. जिस इलाके के लोग पीने की पानी को तरस रहे थे, वहाँ डीएफओ रहते चंदेले ने सरकारी आवास में स्वीमिंग पूल बनवा लिया था. चंदेला के स्वीमिंग पूल में मस्ती करने बस्तर क्षेत्र के कई अधिकारी आते थे. विकास तिवारी ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि इस मामले में तत्कालीन रमन सरकार में जाँच हुई थी. एसीबी ने छापा भी मारा था. लेकिन विभागीय जाँच करने वाले आईएफएस तपेश झा ने आरोपी चंदेला को बचाने की कोशिश की थी. इसलिए फिर से इस मामले की जाँच करनी चाहिए.