हरिद्वार. 11 जुलाई से पवित्र सावन महीने की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो जाएगी. इसे देखते हुए 14 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक सभी शैक्षिक संस्थानों की छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं. हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ये आदेश जारी किया है. श्रावण कांवड़ मेला-2025 की वजह से स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए गए है.
बता दें कि कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों पर ट्रैफिक जाम के साथ ही कांवड़ियों की भीड़ रहती है. इसी को देखते हुए सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 14 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. जिलाधिकारी के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों को बनाये रखने के लिए ऑनलाइन शिक्षण कार्य सम्पादित किया जाएगा. आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए.
इसे भी पढ़ें : ‘कांवड़ यात्रा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है…’ सीएम धामी का अधिकारियों को सख्त निर्देश, व्यवस्थाओं पर है पैनी नजर
ज्ञात हो कि सीएम मंगलवार को ही यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इस विशाल धार्मिक आयोजन में किसी भी प्रकार की तोड़फोड़, उपद्रव या अन्य अवांछनीय घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं. शिविर संचालकों, कार्यरत व्यक्तियों, वॉलंटियर और होटल/धर्मशालाओं में ठहरने वाले व्यक्तियों का पूर्ण सत्यापन कराया जाए.
मुख्यमंत्री ने हरिद्वार के घाटों, नीलकंठ महादेव मंदिर अन्य प्रमुख स्थलों पर एम्बुलेंस व बैकअप की व्यवस्था करने, सादे वस्त्रों में महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त तैनाती करने और आपदा राहत उपकरणों से युक्त गोताखोरों और जल पुलिस को अलर्ट मोड (Kanwar Yatra 2025) पर रखने को कहा. आतंकवादी खतरों को मद्देनजर रखते हुए एटीएस और विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक