कुमार इंदर, जबलपुर। आपदा को असवर में कैसे बदला जाता है, इसका एक उदाहरण मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में देखने को मिला। जहां नो हेलमेट नो पेट्रोल के आदेश को ही कमाई का जरिया बना लिया गया है। जी हां… एक पेट्रोल पंप पर सिर्फ 10 रुपये में किराये पर हेलमेट मिल रहा है। इतना ही नहीं लोग भी किराये पर हेलमेट लेकर पेट्रोल भरवाते नजर आए।

यह पूरा मामला जबलपुर के रानीताल स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का है। जहां 10 रुपए में किराए पर हेलमेट दिया जा रहा है। लोग भी 10 रुपये में किराये पर हेलमेट लेकर पेट्रोल भरवाते दिखाई दे रहे है। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक युवक किराये पर हेलमेट देते हुए साफ तौर से नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें: ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’… भोपाल, इंदौर के बाद अब यहां कलेक्टर ने जारी किया आदेश, नियम का उल्लंघन किया तो…

दरअसल, जबलपुर में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने एक बड़ा फैसला लिया था। शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। वहीं आपदा को अवसर में बदलते हुए नो हेलमेट नो पेट्रोल के आदेश की खुलेआम धज्जियां उठाई जा रही है। अब देखना होगा कि इस पर कब तक और क्या कार्रवाई होती है।

ये भी पढ़ें: बिना हेलमेट पेट्रोल न देने पर विवाद: युवक ने की जमकर मारपीट, पंप कर्मचारी का दांत टूटा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H